Fact Check : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के पिछले साल के लॉकडाउन के वीडियो को अब किया जा रहा है वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि वायरल दावा फर्जी है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Mar 26, 2021 at 02:36 PM
- Updated: Mar 26, 2021 at 04:01 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में गृहमंत्री भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं। यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे हाल का ही मानकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की। हमें पता चला कि पिछले साल के वीडियो को अब कुछ लोग हाल का ही बताकर वायरल कर रहे हैं। जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति फैल रही है। खुद गृहमंत्री ने भी वायरल वीडियो के बारे में स्पष्ट करते हुए इसे पुराना बताया।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर अनिल परमार ने 25 मार्च को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा : ‘भोपाल में 10 दिन का लॉक डाउन की घोषण।’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल ऑनलाइन टूल के माध्यम से शुरू की। सबसे पहले हमने इस वायरल वीडियो को InVID टूल में डालकर इसके कीफ्रेम्स निकाले। हमने उन कीफ्रेम्स पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया। हमें ANI न्यूज के यूट्यूब चैनल पर ओरिजनल वीडियो मिला। इसे 22 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को यहां देखा जा सकता है।
जांच के दौरान हमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @drnarottammisra पर एक ट्वीट मिला। 24 मार्च को किए गए इस ट्वीट में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि मुझे जानकारी मिली है कि 10 दिन के लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर मेरी पुरानी बाइट वायरल की जा रही है। वो पिछले साल की है। अभी सरकार ने प्रदेश के 07 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर,खरगोन, रतलाम,बैतूल और छिंदवाड़ा में रविवार को लॉकडाउन लागू किया है।
विश्वास न्यूज की अबतक की पड़ताल से ये साफ हो चुका था कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के पुराने वीडियो को अब वायरल किया जा रहा है। हमने इस वायरल वीडियो को मध्य प्रदेश से प्रकाशित अखबार नईदुनिया के ब्यूरोचीफ धनंजय प्रताप सिंह के साथ शेयर किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया यह वीडियो पिछले साल का है। उसे ही अब वायरल किया जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसे पुराना बताया है।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने फेसबुक यूजर अनिल परमार के अकाउंट की जांच की। इसी अकाउंट से फर्जी पोस्ट की गई। हमें पता चला कि यूजर को 14 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस अकाउंट को 18 जून 2014 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि वायरल दावा फर्जी है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : भोपाल में दस दिन का लॉकडाउन
- Claimed By : फेसबुक यूजर अनिल परमार
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...