Fact Check: राहुल गांधी तंजात्मक लहजे में कह रहे थे 70 सालो में कुछ नहीं होने की बात, क्लिप्ड वीडियो गलत दावे से किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में राहुल गांधी का वायरल वीडियो क्लिप्ड पाया गया है। राहुल गांधी अपने राजनीतिक विरोधियों पर तंज कस रहे थे और उनके भाषण का अधूरा वीडियो काटकर वायरल किया जा रहा है।
- By: ameesh rai
- Published: Mar 23, 2021 at 06:46 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया। विश्वास न्यूज की पड़ताल में राहुल गांधी का वायरल वीडियो क्लिप्ड पाया गया है। राहुल गांधी अपने राजनीतिक विरोधियों पर तंज कस रहे थे और उनके भाषण का अधूरा वीडियो काटकर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
Amit Mahajan नाम के फेसबुक यूजर ने 21 मार्च 2021 को राहुल गांधी के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘भारत इस बात पर राहुल गांधी से सहमत है! की कांग्रेस सरकार द्वारा 70 वर्ष में कुछ भी नहीं किया गया 😂😂 Nothing has happened in India in the last 70 years’
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
यही वायरल वीडियो हमें इसी दावे के साथ Nation with NaMo नाम के फेसबुक पेज पर भी 20 मार्च 2021 को पोस्टेड मिला।
उस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले राहुल गांधी की वायरल क्लिप को गौर से देखा। 43 सेकंड की इस क्लिप में राहुल गांधी हिन्दुस्तान के किसानों और धरावी (मुंबई) के युवाओं की बात करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी कह रहे हैं कि अगर यही पैसा हिन्दुस्तान के किसानों को धरावी के युवाओं को बिजनेस चलाने के लिए दे दिया जाए फिर देखो क्या होता है यहां पर। चमत्कार हो जाएगा हिन्दुस्तान में। यही काम कांग्रेस पार्टी करेगी और कोई नहीं कर सकता। ट्राई कर लिया। देख लिया 70 साल में कुछ नहीं हुआ, देख लिया क्या हुआ। पूरा का पूरा सिस्टम नष्ट कर दिया।’
यहां आकर यह वीडियो क्लिप अचानक से खत्म हो जाती है। इस वीडियो क्लिप से मिले क्लू के आधार पर हमने इस मामले को इंटरनेट पर सर्च किया। Rahul Gandhi Dharavi (धरावी) कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें पहले ही रिजल्ट के रूप में कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड मिला। इस वीडियो को 13 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी के पीछे खड़े दिख रहे दोनों सुरक्षाकर्मी और वायरल वीडियो में मौजूद सुरक्षाकर्मी एक ही हैं। इसे यहां नीचे देखा जा सकता है।
सुरक्षाकर्मी एक होने से हमें इस बात का क्लू मिला कि संभवतः वायरल वीडियो इसी मूल वीडियो का हिस्सा हो। इसकी पुष्टि के लिए हमने धरावी में दिए गए राहुल गांधी के इस पुराने वीडियो को पूरा सुना। हमें इस वीडियो में 18 मिनट 33 सेकंड के बाद से वह हिस्सा मिला, जिसे अभी वायरल किया जा रहा है। इसे 18 मिनट 33 सेकंड से लेकर 19 मिनट 10 सेकंड के बीच में देखा जा सकता है।
कांग्रेस पार्टी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मूल वीडियो में राहुल गांधी नोटबंदी, जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के लगभग शुरुआत में (50 सेकंड के बाद से) राहुल गांधी पीएम मोदी को कोट करते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने कहा कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस नेता इसके बाद वायरल वीडियो वाले हिस्से में ही तंजात्मक लहजे में इसी संदर्भ में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के स्टेट को-ऑर्डिनेटर रनीश जैन संग शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘ये कोई नई बात नहीं है कि राहुल गांधी के वीडियो को क्लिप्ड या एडिट किया गया है। अगर आप धरावी में राहुल गांधी के भाषण का ओरिजिनल वीडियो देखेंगे तो आप पाएंगे कि उन्होंने शुरुआत में ही कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। राहुल गांधी आगे भी तंजात्मक लहजे में अपनी बात रख रहे थे, लेकिन इसे संदर्भ से काटकर पेश किया जा रहा है।’
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक पेज Nation with NaMo को स्कैन किया। फैक्ट चेक किए जाने तक इस पेज के 15 लाख 49 हजार 245 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में राहुल गांधी का वायरल वीडियो क्लिप्ड पाया गया है। राहुल गांधी अपने राजनीतिक विरोधियों पर तंज कस रहे थे और उनके भाषण का अधूरा वीडियो काटकर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया
- Claimed By : Nation with NaMo
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...