Quick Fact Check : पीएम मोदी की मैडम तुसाद म्यूजियम के आर्टिस्ट और एक्सपर्ट के साथ की पुरानी तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। पीएम मोदी की मैडम तुसाद म्यूजियम से जुड़ी तस्वीर को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Feb 13, 2021 at 03:54 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो तस्वीरों के एक कोलाज को झूठे दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। इस तस्वीर में एक महिला को पीएम के चेहरे का माप लेते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपए महीने की सैलरी पर एक मेकअप आर्टिस्ट रखा हुआ है।
विश्वास न्यूज पहले भी एक बार इस वायरल पोस्ट की जांच कर चुका है। हमें पता चला कि 2016 में मैडम तुसाद म्यूजियम में पीएम मोदी का स्टैचू लगाने के लिए आर्टिस्ट और एक्सपर्ट्स की टीम ने उनका नाप और माप लिया था। उसी वक्त की तस्वीर को लोग झूठे दावों के साथ वायरल कर रहे हैं। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी निकली।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज ऑनली बेस्ट ने 12 फरवरी को एक पोस्ट को अपलोड करते हुए दावा किया : ’15 लाख रूपये महीने की पगार पर रखी गई मेकअप आर्टिस्ट के हाथों मेकअप कराकर सजधज कर रोने को निकलते नोटंकीबाज।’
इस पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने संबंधित फोटो को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें मैडम तुसाद लंदन के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। 16 मार्च 2016 को अपलोड इस वीडियो में म्यूजियम के मेकअप आर्टिस्ट और एक्सपर्ट्स की टीम को प्रधानमंत्री का नाप और माप लेते हुए देखा जा सकता है। पूरा वीडियो नीचे देखें।
कई मीडिया संस्थानों ने इससे संबंधित खबरें उस वक्त पब्लिश की थी। भाजपा प्रवक्ता ने भी विश्वास न्यूज से बात करते हुए वायरल पोस्ट को फेक बताया।
पुरानी पड़ताल को यहां क्लिक कर के विस्तार से पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में हमने फेसबुक पेज ऑनली बेस्ट की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि इस पेज को नौ लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। पेज को 4 दिसंबर 2017 को बनाया गया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। पीएम मोदी की मैडम तुसाद म्यूजियम से जुड़ी तस्वीर को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : पीएम मोदी ने रखा 15 लाख रूपये महीने की पगार पर मेकअप आर्टिस्ट
- Claimed By : फेसबुक पेज ऑनली बेस्ट
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...