Fact Check: हिंदी गाना गाते ये लोग गायक जेफरी इकबाल और तबला वादक जोमी जॉर्ज हैं, रिकी पोंटिंग और जॉर्ज फोरमैन नहीं
Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। वीडियो में गाना गाते व्यक्ति अमेरिका में जन्मे बॉलीवुड गायक जेफरी इकबाल हैं और तबला बजाते व्यक्ति तबला वादक जोमी जॉर्ज हैं, जॉर्ज फ़ोरमैन और रिकी पोंटिंग नहीं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 21, 2020 at 11:46 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को तबला बजाते और दूसरे को हिंदी गाना ‘मितवा’ गाते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गाना गाते व्यक्ति पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग हैं और तबला बजाते व्यक्ति पूर्व अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन हैं।
Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। वीडियो में गाना गाते व्यक्ति अमेरिका में जन्मे बॉलीवुड गायक जेफरी इकबाल हैं और तबला बजाते व्यक्ति तबला वादक जोमी जॉर्ज हैं।
क्या हो रहा है वायरल
वायरल पोस्ट में एक व्यक्ति को तबला बजाते और दूसरे को हिंदी गाना ‘मितवा’ गाते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है, “On tabla is Boxer George Foreman and Australian Cricketer Ricky Ponting is singing MITWA. Can you believe it?” जिसका हिंदी अनुवाद होता है, “तबले पर बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ‘MITWA’ गा रहे हैं। क्या आप विश्वास कर सकते हैं?”
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई वीडियो ग्रैब निकाले। इसके बाद इन्हें गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो 12 दिसंबर 2014 को अमेरिका में जन्मे बॉलीवुड गायक जेफरी इकबाल के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर अपलोडेड मिला। पोस्ट के साथ लिखा था, “The Black Guy and White Guy series kicked off this year with #mitwa Bringing it back for round TWO … Get ready for some new stuff soon WITH Jomy George Music and Jeffrey Iqbal … LOVE YOU GUYS! #unitythrumusic #share #hollywoodTObollywood”
हमें 1 जून 2016 को जेफरी का एक स्पष्टीकरण पोस्ट भी मिला, जहां उन्होंने बताया कि उनका वीडियो लोग रिकी पोंटिंग का बता कर शेयर कर रहे हैं। उन्होने इस पोस्ट में लिखा, “I am not Ricky Ponting… Spread the word! #jeffreyiqbal There has been crazy viral activity about this video saying that i am Ricky Ponting the cricket player… I think its hilarious, but I want my friends to let everybody know who this really is… ME! 😉 Share the video with the post “This singer is #jeffreyiqbal not #rickyponting Spread the word”
विश्वास न्यूज़ ने दावे की पुष्टि करने के लिए जेफरी इकबाल से संपर्क किया। उन्होंने हमारे मैसेज का रिप्लाई करते हुए कहा, “यह दावा काफी समय से वायरल है। वायरल वीडियो में मैं गाना गा रहा हूँ और तबला मेरे दोस्त और तबला वादक जोमी जॉर्ज बजा रहे हैं।”
हमें जोमी जॉर्ज के यूट्यूब चैनल पर मार्च 2020 में अपलोडेड एक वीडियो मिला, जहाँ उन्होंने जेफरी इकबाल के साथ गाये एक और गाने का वीडियो शेयर किया था।
जॉर्ज फ़ोरमैन और रिकी पोंटिंग का प्रोफ़ाइल आप यहाँ देख सकते हैं।
अंत में हमने फेसबुक यूजर Deepak C. Jariwala की सोशल स्कैनिंग की। प्रोफ़ाइल के अनुसार वे गुजरात से हैं और उनके फेसबुक पर 1276 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। वीडियो में गाना गाते व्यक्ति अमेरिका में जन्मे बॉलीवुड गायक जेफरी इकबाल हैं और तबला बजाते व्यक्ति तबला वादक जोमी जॉर्ज हैं, जॉर्ज फ़ोरमैन और रिकी पोंटिंग नहीं।
- Claim Review : On tabla is Boxer George Foreman and Australian Cricketer Ricky Ponting is singing MITWA. Can you believe it?
- Claimed By : Deepak C. Jariwala
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...