Fact Check: हरियाणा में कृषि कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के वीडियो को बिहार का बताकर किया जा रहा वायरल
- By: Abhishek Parashar
- Published: Nov 8, 2020 at 05:14 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों को काले झंडे के साथ विरोध करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार का है, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। बिहार में बीजेपी नेताओं के विरोध के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा में हुए पुराने विरोध प्रदर्शन का है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
सोशल मीडिया यूजर ‘Ibunu Haarish’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”பாஜக வலது சாரிகளை தெருவுக்கு தெரு அடித்துவிரட்டும் பீகார் மாநில மக்கள்..!”
हिंदी में इसे ऐसे पढ़ा जा सकता है, ”बीजेपी समर्थकों को दौड़ाते हुए बिहार के लोग।” सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
दो मिनट 19 सेकेंड के वीडियो में 13 सेकेंड के फ्रेम में पुलिस के एक वाहन को देखा जा सकता है, जिस पर हरियाणा पुलिस लिखा हुआ है। अगर विरोध प्रदर्शन का यह वीडियो बिहार का होता तो इसमें निश्चित तौर पर बिहार पुलिस शामिल होती, न कि हरियाणा पुलिस। दैनिक जागरण के बिहार डिजिटल प्रभारी अमित आलोक ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘वायरल हो रहा वीडियो बिहार में हुए प्रदर्शन का नहीं है।
वीडियो के ओरिजिनल सोर्स को खोजने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से इसके की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च में हमें कई सोशल मीडिया यूजर्स की प्रोफाइल पर यह वीडियो मिला।
फेसबुक यूजर ‘Harmeet Singh’ ने इस वीडियो को 18 अक्टूबर को अपनी प्रोफाइल से शेयर करते हुए लिखा है, ”यह देखिये हरियाणा में भाजपा को किसान कितना भयानक समर्थन दे रहे हैं… बिहार वालों तुम भी देख लो, हरियाणा में तो बीजेपी की ही सरकार है ना।”
कीवर्ड्स के साथ सर्च करने पर हमें ‘द ट्रिब्यून’ के यू-ट्यूब चैनल एक वीडियो मिला, जिसमें कृषि कानून के विरोध में हरियाणा में हुए प्रदर्शन का जिक्र है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी और अंबाला बीजेपी प्रमुख राजेश बटौरा के नेतृत्व में निकाली गई ट्रैक्टर रैली को नारायणगढ़ में भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को मदुरै का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: हरियाणा में हुए विरोध प्रदर्शन के वीडियो को बिहार में हुए विरोध प्रदर्शन के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : बिहार में बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन
- Claimed By : FB User-Ibunu Haarish
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...