Fact Check: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा सही नहीं है। यह तस्वीर हालिया नहीं है। यह तस्वीर पुरानी है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 31, 2020 at 04:22 PM
नई दिल्ली विश्वास न्यूज।
बिहार में चल रहे चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को जीत की माला पहना दी है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर पुरानी है। यह पोस्ट भ्रामक है।
क्या हो रहा है वायरल
वायरल तस्वीर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का हाथ उठाए हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है, “तेजस्वी को जीत का माला पहना दिए नीतीश चचा।”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस फोटो की पड़ताल करने के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर 20 अप्रैल 2016 को navbharattimes.indiatimes.com पर पब्लिश्ड एक खबर में मिली।
हमें indiatoday.in/ पर 23 अक्टूबर, 2017 को पब्लिश्ड एक खबर में भी यह तस्वीर मिली। साफ़ है कि यह तस्वीर पुरानी है।
हमने पुष्टि के लिए जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन से संपर्क किया। उन्होंने कहा “यह तस्वीर पुरानी है, वायरल दावा गलत है।”
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में हो रहा है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और रिजल्ट 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा। जहां तेजस्वी यादव ग्रैंड अलायंस के नेता और आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, वहीं नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोग गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है Ved Prakash नाम का फेसबुक पेज। इस पेज को फेसबुक पर 582,250 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा सही नहीं है। यह तस्वीर हालिया नहीं है। यह तस्वीर पुरानी है।
- Claim Review : तेजस्वी को जीत का माला पहना दिए नीतीश चचा
- Claimed By : Ved Prakash
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...