Quick Fact Check : राजस्थान की तीन बहनों की तस्वीर फिर से हुई फर्जी दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि तीन बहनों के IAS बनने की खबर झूठी है। राजस्थान की RAS की परीक्षा में पास हुईं तीन बहनों की पुरानी खबरों को वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Oct 21, 2020 at 04:42 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में तीन युवतियों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये तीनों बहन हैं, जो IAS बन गई हैं।
विश्वास न्यूज ने पहले भी एक बार इस पोस्ट की जांच की थी। हमें पता चला कि तस्वीर में दिख रहीं तीनों बहनों ने 2017 में राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आरएएस की परीक्षा पास की थी। आईएएस की परीक्षा से इसका कोई संबंध नहीं था। यह तस्वीर पिछले तीन साल से वायरल हो रही है।
क्या हो रहा वायरल
फेसबुक यूजर राशिद अल्वी ने 20 अक्टूबर को एक तस्वीर को अपलोड करते हुए दावा किया कि #तड़प होनी चाहिए #कामयाबी के लिए #सोच तो हर #कोई लेता है!
तस्वीर में तीन युवतियों को देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ लिखा है : “तीनों बहनें एक साथ बनी IAS👌 खेतों में काम करने वाले विधवा मां की 3 बेटियां 300 बेटों के बराबर हैं।”
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल की शुरुआत गूगल रिवर्स इमेज टूल से की। सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके कई सर्च किया। तस्वीर से संबंधित खबरें हमें कई वेबसाइट पर मिली। पड़ताल के दौरान हमें डेलीहंट की एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि इन तीनों बहनों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की परीक्षा पास की थी।
इसी तरह नईदुनिया में पब्लिश खबर में बताया गया कि तीनों बहनों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में रैंक हासिल की थी। खबर नवंबर 2017 की थी। पूरी खबर पढ़ें।
पड़ताल को विस्तार से पढ़ें
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि तीन बहनों के IAS बनने की खबर झूठी है। राजस्थान की RAS की परीक्षा में पास हुईं तीन बहनों की पुरानी खबरों को वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : तीन बहनें बनीं IAS
- Claimed By : फेसबुक यूजर राशिद अल्वी
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...