Quick Fact Check : भाजपा नेता के नाम पर वायरल हो रही है कलाकारों की तस्वीर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई है। एक एपिसोड के सीन में दिख रहे कलाकारों की तस्वीर को भाजपा नेता के नाम से वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Aug 26, 2020 at 02:53 PM
- Updated: Aug 26, 2020 at 03:35 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर के माध्यम से भाजपा नेता सुधांशु मित्तल को लेकर आपत्तिजनक झूठा दावा किया जा रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में दिख रहे शख्स सुधांशु मित्तल हैं।
विश्वास न्यूज ने पहले भी ऐसी ही वायरल पोस्ट की जांच की थी। हमें पता चला कि यूट्यूब चैनल के एक क्राइम स्टोरीज के एपिसोड से कुछ तस्वीरों को निकालकर झूठे दावों के साथ वायरल किया गया।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर अजय कुमार ने The Desh Bhakt नाम के फेसबुक ग्रुप पर एक पोस्ट का अपलोड करते हुए दावा किया : ‘ये भाजपा नेता सुधांशु मित्तल करोना वायरस से बचने के लियें हिन्दू साध्वी की पूजा अर्चना करता हुआ।’ यह पोस्ट 23 अगस्त को की गई।
इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पोस्ट को पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग यूजर्स वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल
वायरल तस्वीर कभी दुर्गा वाहिनी प्रमुख तो कभी भाजपा नेता के नाम से वायरल होती रही है। हमने पहले भी इसकी पड़ताल कर चुके हैं। दरअसल, यूट्यूब के अल्ट्रा बॉलीवुड नाम के चैनल पर अपलोड अंधविश्वास नाम के एक एपिसोड से कुछ सीन को काटकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो को 29 जून 2018 को अपलोड किया गया था।
पूरी रिपोर्ट को नीचे पढ़ा जा सकता है।
जब हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की तो हमें पता चला कि फेसबुक यूजर अजय कुमार वायरल कटेंट काफी पोस्ट करते हैं। अजय कुमार बरौनी के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई है। एक एपिसोड के सीन में दिख रहे कलाकारों की तस्वीर को भाजपा नेता के नाम से वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में भाजपा नेता सुधांशु मित्तल हैं।
- Claimed By : फेसबुक यूजर अजय कुमार
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...