Fact Check: पेट पर टॉपिकल ऑइनमेंट लगाने से तीन दिन में कम नहीं होगा पेट, वायरल पोस्ट फर्जी
विक्स वेपरब को पेट पर लगाने से तीन दिन में पेट का फैट कम हो जाएगा, ऐसा दावा करने वाली पोस्ट है फर्जी।
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Aug 26, 2020 at 12:10 PM
- Updated: Aug 31, 2020 at 01:09 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पेट पर विक्स वेपरब लगाने से तीन दिन में पेट का फैट कम हो जाएगा। इस पोस्ट में एक यूट्यूब लिंक भी है, जिसमें एक महिला दावा करती है कि पेट पर विक्स और वैसलीन का मिक्सचर लगाने से पेट का वजन तीन दिन में कम हो जाएगा। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट फर्जी है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
सोशल मीडिया पोस्ट में एक यूट्यूब लिंक दिया गया है, जिसमें एक महिला यह दावा करती है कि विक्स और वैसलीन मिक्स करके पेट पर लगाने से तीन दिन में पेट का फैट कम हो जाता है।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विक्स वेपरब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह सर्दी-खांसी से आराम देने की दवा है। इस पर कहीं यह जिक्र नहीं किया गया है कि इससे वजन भी कम होता है।
नई दिल्ली में स्थित डायट क्लीनिक काजल दुलारिया की डॉ. काजल दुलारिया के अनुसार: वेपरब से पेट का फैट कम नहीं होता। यह केवल वाटर वेट कम करने में मदद करती है। जब आपके पेट के फैट से पानी कम हो जाता है तो आपका पेट सिकुड़ जाता है और इससे लगता है कि फैट कम हो गया है। हालांकि, वाटर वेट लॉस टेम्पररी होता है। गलत तरीके से पेट पर विक्स लगाने के साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। इससे कई लोगों को रैशिस व खुजली आदि की समस्याएं झेलनी पड़ी हैं।
विश्वास न्यूज ने न्यूट्रीशनिस्ट एंड क्लीनिकल डायटीशियन सोनाली मलिक से बात की। मलिक ने बताया: पेट का फैट कम करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज की जा सकती है व डायट पर ध्यान देना जरूरी है। पेट पर विक्स व वैसलीन लगाने से पेट का फैट कम नहीं होगा। यह केवल एक मिथ्या है।
फेसबुक पर यह पोस्ट “Asif Asif” नामक यूजर ने साझा की थी। जब हमने इस यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि यूजर पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विक्स वेपरब को पेट पर लगाने से तीन दिन में पेट का फैट कम हो जाएगा, ऐसा दावा करने वाली पोस्ट है फर्जी।
- Claim Review : पेट पर विक्स लगाने से पेट का फैट तीन दिन में कम हो जाएगा।
- Claimed By : FB user: Asif Asif
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...