Fact Check: 2018 की पुरानी तस्वीर को पटना के NMCH की हालिया तस्वीर बताकर किया जा रहा वायरल
बारिश के पानी से भरे अस्पताल की जिस तस्वीर को पटना के किसी अस्पताल की हालिया तस्वीर बताकर वायरल किया जा रहा है, वह नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की 2018 की तस्वीर है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jul 22, 2020 at 06:36 PM
- Updated: Jul 24, 2020 at 06:36 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। देश के कई राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से अस्पतालों में पानी जमा होने की खबरें सामने आई। इसी संदर्भ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अस्पताल का वार्ड पानी से भरा हुआ है। तस्वीर को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यह पटना के किसी अस्पताल की हालिया तस्वीर है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। बारिश के पानी से भरे अस्पताल की जिस तस्वीर को पटना के किसी अस्पताल की हालिया तस्वीर बताकर वायरल किया जा रहा है, वह नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की 2018 की तस्वीर है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘Shiwani Gupta’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिस पर लिखा है- ”स्मार्ट सिटी पटना के अस्पतालों का हाल। क्या ऐसे हराएगी महामारी को बिहार सरकार?”
कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल हो रही तस्वीर को रिवर्स इमेज किए जाने पर हमें यह तस्वीर ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित खबर में मिली।
खबर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, पटना में हुई भारी बारिश की वजह से नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) के आईसीयू समेत अन्य वार्ड में पानी प्रवेश कर गया। रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीयू में बारिश के पानी में मछलियों और कीड़े-मकोड़ों को भी तैरते हुए देखा गया।
न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट से इसकी पुष्टि होती है। 29 जुलाई 2018 को किए गए ट्वीट के मुताबिक, एनएमसीएच के आईसीयू में बारिश के पानी में मछलियां तैरती नजर आईं।
हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के हेल्थ रिपोर्टर पवन मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह हाल की नहीं, बल्कि पुरानी तस्वीर है। मानसून के दौरान भारी बारिश की वजह से अक्सर शहर में जलजमाव की स्थिति बन जाती है और पानी अस्पतालों में घुस जाता है।
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी सूचनाओं की बाढ़ आई हुई है, जिसमें फोटो और वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। हाल ही में हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल के पानी से भरे वार्ड की तस्वीर को पटना के कोविड-19 सेंटर का बताकर वायरल किया गया था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: बारिश के पानी से भरे अस्पताल की जिस तस्वीर को पटना के किसी अस्पताल की हालिया तस्वीर बताकर वायरल किया जा रहा है, वह नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की 2018 की तस्वीर है।
- Claim Review : पटना के NMCH में घुसा पानी
- Claimed By : FB User-Shiwani Gupta
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...