Quick Fact Check : सोनिया गांधी का पैर मनमोहन सिंह नहीं, कोई युवा कांग्रेस नेता छूता दिख रहा है तस्वीर में
विश्वास न्यूज की जांच में मनमोहन सिंह के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी निकली। सोनिया गांधी का पैर छूते दिख रहे शख्स मनमोहन सिंह नहीं हैं ।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 16, 2020 at 01:00 PM
- Updated: Jun 16, 2020 at 01:03 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक तस्वीर को वायरल करते हुए यह झूठ फैलाया जा रहा है कि उम्र में बड़े पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पैर छूते हुए दिखे। इस तस्वीर में एक शख्स को सोनिया गांधी का पैर छूते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पहले भी इस तस्वीर की जांच की थी। हमें पता चला कि सोनिया गांधी का पैर छूते हुए शख्स की यह तस्वीर भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सम्मेलन की है, जो कि नई दिल्ली में नवंबर 2011 को हुआ था। तस्वीर में पैर छूते हुए शख्स को किसी ने जानबूझकर मनमोहन सिंह के नाम से वायरल कर दिया। पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ें।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक ग्रुप ‘गर्व से कहो मैं हिन्दू हु-100 मित्रो को जोड़ो‘ पर यूजर अंश त्रिपाठी ने 13 जून को एक पोस्ट अपलोड करते हुए दावा किया : ‘इसे तमीज नहीं ओर चमचे इसे राजमाता बुलाते है।’
इस पोस्ट को दूसरे यूजर्स भी लगातार वायरल कर रहे हैं। फेसबक से लेकर ट्विटर तक पर यह वायरल हो रही है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज इस पोस्ट की पहले भी जांच कर चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा नीली ही पगड़ी पहनते हैं, क्योंकि उन्हें नीला रंग पसंद है, जबकि वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स ने ऑरेंज कलर की पगड़ी पहनी हुई है।
वायरल तस्वीर को जब हमने गूगल रिवर्स टूल में अपलोड करके सर्च किया तो हमें पता चला कि यह तस्वीर 29 नवंबर 2011 की है। गेट्टी इमेज की वेबसाइट पर मौजूद इस तस्वीरके कैप्शन में बताया गया है- भारतीय युवा कांग्रेस के सम्मेलन में सोनिया गांधी का पैर छूते हुए एक प्रतिभागी। मतलब साफ था कि तस्वीर में सोनिया गांधी का पैर छूने वाला शख्स मनमोहन सिंह नहीं थे।
वायरल पोस्ट को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं कि यह करतूत भाजपा की आईटी सेल वालों की है।
अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि सोनिया गांधी की पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर अंश त्रिपाठी का संबंध कौशांबी जिले के भरवारी से है।यूजर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट है। इसके अकाउंट पर हमें एक खास विचारधारा से जुड़ी पोस्ट ज्यादा मिली।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में मनमोहन सिंह के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी निकली। सोनिया गांधी का पैर छूते दिख रहे शख्स मनमोहन सिंह नहीं हैं ।
- Claim Review : दावा किया जा रहा है कि मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी का पैर छूआ।
- Claimed By : फेसबुक यूजर अंश त्रिपाठी
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...