Fact Check: दिल्ली पब्लिक स्कूल नहीं बेच रहा है बच्चों के लिए फेस मास्क, वायरल तस्वीर और दावा गलत हैं
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को फेस मास्क बेचे जाने वाली खबर गलत है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jun 11, 2020 at 01:27 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर आजकल एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक फेस मास्क को देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर में दिख रहे फेस मास्क के ऊपर दिल्ली पब्लिक स्कूल का लोगो और नाम छपा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल बच्चों को यह मास्क 400 रूपए में बेच रहा है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को 400 रूपए में फेस मास्क बेचे जाने वाली खबर गलत है।
क्या हो रहा है वायरल?
वायरल तस्वीर में एक फेस मास्क को देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर में दिख रहे फेस मास्क के ऊपर दिल्ली पब्लिक स्कूल का लोगो और नाम छपा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल बच्चों को यह मास्क 400 रुपए में बेच रहा है। पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “डीपीएस ने मास्क बेचना चालू कर दिया। ₹400 में हर छात्र को यह मास्क लेना पड़ेगा। सोचिए लूट की हद कर दी इन लोगों ने। बढ़िया से बढ़िया n95 मास्क भी ₹100 तक मिलता है।”
इस फेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले डीपीएस के यूनिफॉर्म वेंडर्स को ढूंढा। हमें allschooluniform.com नाम का एक ऑनलाइन वेंडर मिला, जहां दिल्ली-एनसीआर के कई डीपीएस ब्रांचों की यूनिफॉर्म बेची जाती है। हमने इन सभी पर क्लिक किया, मगर कहीं भी हमें मास्क नहीं दिखा।
इसके बाद हमने डीपीएस सेक्टर 45 गुरुग्राम के स्टोर मैनेजर रणदीप सिंह से बात की। उन्होंने हमें बताया, “यह तस्वीर फर्जी है। इस मास्क का डीपीएस से कोई संबंध नहीं है। इस सिलसिले में हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।”
पुष्टि के लिए हमने ऋचा शुक्ला से बात की। ऋचा का बेटा डीपीएस आर के पुरम में 11वीं क्लास में और उनकी बेटी इसी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ती है। पूछे जाने पर उन्होंने हमें बताया, “हमें अभी तक स्कूल खुलने या स्कूल यूनिफॉर्म के बारे में कोई अधिसूचना नहीं मिली है। हमें मास्क के बारे में भी कोई सूचना नहीं मिली है।”
हमने मेघा जैन से भी बात की। मेघा जैन के बच्चे डीपीएस वसंत कुंज में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा “यह पोस्ट फर्जी है। हमें अभी तक स्कूल खुलने या मास्क और स्कूल यूनिफॉर्म के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
ढूंढ़ने पर हमें इस मास्क वाली पोस्ट को लेकर जागरण की एक खबर मिली, जिसमें लिखा था कि “दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 45 की निदेशक प्राचार्य अदिति मिश्रा ने इस मास्क वाली पोस्ट को फर्जी बताया है और इसे दूषित मानसिकता का नतीजा बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से किसी भी डीपीएस से इसका संबंध नहीं है। इस सिलसिले में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच रखने वालों पर दुख होता है।”
इस पोस्ट को Navin Singh Rajput fans club नाम के फेसबुक यूजर ने Bihar Warriors नाम के पेज पर शेयर किया था।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को फेस मास्क बेचे जाने वाली खबर गलत है।
- Claim Review : डीपीएस ने मास्क बेचना चालू कर दिया ₹400 में हर छात्र को यह मास्क लेना पड़ेगा
- Claimed By : Navin Singh Rajput fans club
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...