Fact Check : Zee News ने नहीं चलाई 15 जून से संपूर्ण लॉकडाउन की यह खबर, फर्जी पोस्ट हो रही है वायरल
विश्वास न्यूज की जांच में जी न्यूज के नाम से वायरल ग्राफिक फर्जी निकला। जी न्यूज की ओर से लॉकडाउन को लेकर यह ग्राफिक प्रसारित नहीं किया गया।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 10, 2020 at 04:38 PM
- Updated: Jun 12, 2020 at 10:20 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देशभर में जी न्यूज के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि 15 जून के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन हो सकता है। इस पोस्ट को कोई सोशल मीडिया पर तो कोई वॉट्सऐप पर फैला रहा है।
विश्वास न्यूज ने जब जांच की तो पता चला कि जी न्यूज ने तो ऐसी कोई खबर चलाई ही नहीं। किसी ने जी न्यूज की ब्रेकिंग प्लेट का इस्तेमाल करते हुए यह फर्जी खबर बनाकर ग्राफिक को वायरल कर दिया। 10 जून 2020 तक लॉकडाउन को लेकर ऐसी कोई खबर सार्वजनिक रूप से मौजूद नहीं थी, जिसका दावा वायरल पोस्ट में किया गया।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Gayas Ahamad ने 9 जून को एक ग्राफिक को अपलोड करते हुए लिखा : ‘पन्द्रह जून के बाद फिर से हो सकता है सम्पूर्ण लॉकडॉउन गृह मंत्रालय ने दिये संकेत ट्रेन और हवाई सफर पे लगेगा ब्रेक।’
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल पोस्ट के कंटेंट को गूगल में सर्च किया। हमें कहीं भी एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल पोस्ट के दावे से मिलती हो।
जांच के दौरान हमें जी न्यूज की वेबसाइट zeenews.india.com पर ही एक खबर मिली। इसमें वायरल पोस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जी न्यूज को बदनाम करने के लिए लॉकडाउन को लेकर चैनल के नाम से एक फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। खबर में बताया गया कि जी न्यूज ने अपने चैनल पर ऐसी कोई खबर न दिखाई है और न ही ऐसी कोई ब्रेकिंग न्यूज चलाई है। टीवी स्क्रीन की ये फोटो पूरी तरह फेक है। पूरी खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं।
इसके बाद विश्वास न्यूज ने चैनल के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी से संपर्क किया। उन्हें वायरल पोस्ट दिखाते हुए सच्चाई पूछी तो उन्होंने बताया कि यह फर्जी है। हमने ऐसी कोई खबर प्रसारित नहीं की है।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने फर्जी खबर को फैलाने वाले फेसबुक यूजर के अकाउंट की जांच की। फेसबुक यूजर Gayas Ahamad की सोशल स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर यूपी के रायबरेली का रहने वाला है। इसके अकाउंट पर वायरल कंटेंट की भरमार है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में जी न्यूज के नाम से वायरल ग्राफिक फर्जी निकला। जी न्यूज की ओर से लॉकडाउन को लेकर यह ग्राफिक प्रसारित नहीं किया गया।
- Claim Review : 15 जून से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन
- Claimed By : फेसबुक यूजर Gayas Ahamad
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...