X
X

Fact Check : केरल में हथिनी की हत्‍या के आरोप में पकड़े गए शख्‍स का नाम अमजद अली या तमीत शेख नहीं, झूठी है वायरल पोस्‍ट

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि केरल के पलक्कड़ में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में मुहम्मद अमजद अली और तमीम शेख नाम के लोगों की गिरफ्तारी का वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है ।

  • By: Umam Noor
  • Published: Jun 10, 2020 at 02:59 PM
  • Updated: Jun 10, 2020 at 03:01 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पिछले दिनों केरल के पलक्कड़ में एक गर्भवती हाथी की दर्दनाक मौत के बाद से सोशल मीडिया पर कई यूजर दावा कर रहे हैं कि इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद अमजद अली और तमीम शेख नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

विश्वास न्यूज की एक जांच में वायरल दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ। मामले में अमजद अली और तमीम शेख नाम के किसी भी शख्स को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले को एक सांप्रदायिक और काल्पनिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर आशीष पाण्डेय ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ” हथिनी को प्रेशर बम से मारने वाले..मोहम्मद अमजद अली और तमीम शेख..गिरफतार अब आप इसमें धर्म मत देखना।”

हमने पाया कि अन्य यूजर भी फेसबुक पर इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।

ट्विटर यूजर्स भी इस फर्जी दावे को शेयर कर रहे हैं। 

पड़ताल

वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए हमने पहले गूगल सर्च के ज़रिये यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या किसी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। Google news search में, हमारे हाथ जागरण इंग्लिश की एक खबर लगी। रिपोर्ट में कहा गया कि केरल के पलक्कड़ में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, दो लोग संदिग्ध हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।

अब हमें यह मालूम हो चुका था कि इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, हमने आरोपी के नाम से जुड़ी जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया। 5 जून, 2020 को डीडी न्यूज़ मलयालम की तरफ से किया गया हमें एक ट्वीट मिला। जिसमें बताया गया की पुलिस ने केरल में हथिनी की मौत के सिलसिले में एसएच विल्सन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने सुनील कुमार, जिला वन अधिकारी, मनक्कड़ से संपर्क किया और उनके साथ वायरल पोस्ट साझा किया। उन्होंने हमें बताया, “अमजद अली और तमीम शेख नाम के किसी व्यक्ति की इस मामले में गिरफ़्तारी नहीं हुई।”

विश्वास न्यूज़ ने मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रहे शोर्नोर पुलिस उपाधीक्षक एन मुरलीधरन से भी संपर्क किया और वायरल किया जा रहे दावे की जानकारी उन्हें दी। उन्होंने हमें बताया की वायरल किया जा रहा यह दावा फर्जी है।

विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए पलक्कड़ के पुलिस अधीक्षक जी शिवा विक्रम ने भी वायरल दावे को ख़ारिज करते हुए फर्जी बताया है।

अंत में हमने फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की सोशल स्‍कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर आशीष पाण्डेय बलिया में रहता है। इनके अकाउंट पर इससे पहले भी इस तरह की पोस्‍ट शेयर की जाती रही हैं।


विश्वास न्यूज ने इस मामले से संबंधित एक और फर्जी पोस्ट का पर्दाफाश किया है। वायरल किया जा रहा था कि एक गर्भवती हथिनी की मौत मुस्लिम बहुल इलाके मालापुरम में हुई थी। जब हमने जांच की तो पाया कि मामला पलक्कड़ में हुआ था न कि मालापुरम में। फैक्ट चेक यहाँ पढ़ें।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि केरल के पलक्कड़ में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में मुहम्मद अमजद अली और तमीम शेख नाम के लोगों की गिरफ्तारी का वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है ।

  • Claim Review : हथिनी को प्रेशर बम से मारने वाले..मोहम्मद अमजद अली और तमीम शेख
  • Claimed By : FB User- आशीष पाण्डेय
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later