Quick Fact Check: राजस्थान के शिवलिंग की फोटो को फिर मक्का-मदीना का बता कर किया जा रहा है वायरल
हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है। यह शिवलिंग मक्का मदीना का नहीं, बल्कि राजस्थान के विराटनगर में भीम की डूंगरी मंदिर में स्थित है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 20, 2020 at 06:16 PM
- Updated: Aug 30, 2020 at 07:56 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आज कल फिर से एक शिवलिंग की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे मक्का-मदीना का शिवलिंग बताया जा रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है, “इतिहास में पहली बार मक्का-मदीना का शिवलिंग दिखाया गया हे सभी हिन्दू भाई चुके नहीं शेयर जरूर करें।” विश्वास न्यूज़ ने इस तस्वीर की पहले भी पड़ताल की थी। पड़ताल में हमने पाया था कि यह दावा गलत है। यह शिवलिंग असल में राजस्थान के विराटनगर में भीम की डूंगरी मंदिर में स्थित है।
क्या हो रहा है वायरल?
वायरल फोटो में एक शिवलिंग की तस्वीर है जिसे मक्का-मदीना का बताया जा रहा है। पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “इतिहास मे पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया हे सभी हिन्दू भाई चुके नही शेयर जरूर करे।”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
पड़ताल के लिए हमने इस फोटो का स्क्रीनशॉट लिया था और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया था। इस सर्च में हमारे हाथ MapofIndia वेबसाइट पर प्रकाशित एक आर्टिकल लगा था, जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। इस आर्टिकल की हेडलाइन थी ‘Viratnagar: Buddhist Art and Mughal Architecture in Jaipur.” आर्टिकल में पाण्डु गुफा में स्थित भीम की डूंगरी का 12 मुखी शिवलिंग बता कर इस तस्वीर को अपलोड किया गया है। हमने विराटनगर शिवलिंग कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया तो पहले ही पेज पर इस वायरल शिवलिंग की तस्वीर निकल कर आई।
इस विषय में पुष्टि के लिए हमने राजस्थान के विराटनगर के जाने-माने आचार्य धर्मेंद्र महाराज से बात की थी। उन्होंने हमें बताया था, “असल में यह तस्वीर भीम जी की डूंगरी में स्थित एकादश शिवलिंग की है, जिसे 10-12 साल पहले इस गुफा में स्थापित किया गया था। इस शिवलिंग का मक्का-मदीना से कोई लेना-देना नहीं है।”
विश्वास न्यूज़ ने इस तस्वीर की पहले भी पड़ताल की थी। इस पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
हाल में इस पोस्ट को Prity Vishwakarma नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है। यह शिवलिंग मक्का मदीना का नहीं, बल्कि राजस्थान के विराटनगर में भीम की डूंगरी मंदिर में स्थित है।
- Claim Review : इतिहास मे पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया हे सभी हिन्दू भाई चुके नही शेयर जरूर करे
- Claimed By : Prity Vishwakarma
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...