Quick Fact Check: चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को मुस्लिम बताने वाली पोस्ट फर्जी और मनगढ़ंत
विश्वास न्यूज की पड़ताल में चंद्रशेखर को मुसलमान बताने वाली पोस्ट फर्जी साबित हुई। चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ दलित समाज से आते हैं।
- By: Abhishek Parashar
- Published: May 11, 2020 at 05:29 PM
- Updated: May 11, 2020 at 05:42 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ का वास्तविक नाम नसीमुद्दीन खान है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ का संबंध मुस्लिम समुदाय से नहीं, बल्कि दलित समाज से हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘BJP’ ने वायरल ग्राफिक्स को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है, जिसमें लिखा है, ”भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर रावण का असली नाम नसीमुद्दीन खान है। कितने लोगों को पता है, हिंदुओं को तोड़ने की कुटिल मुस्लिम चाल।”
पड़ताल किए जाने तक इस पोस्ट को 200 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं।
पड़ताल
सोशल मीडिया पर यह दावा पहली बार वायरल नहीं हुआ है। इससे पहले भी यह वायरल हुआ था और विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। वास्तव में चंद्रशेखर दलित अधिकारों को लेकर राजनीतिक अभियान चलाते हैं। वे पेशे से एक वकील हैं। चंद्रशेखर का जन्म सहारनपुर में चटमलपुर के पास धडकूलि गांव में हुआ था। चंद्रशेखर के पिता का नाम गोवर्धन दास है, जबकि मां का नाम कमलेश देवी है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में चंद्रशेखर ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘आजाद समाज पार्टी’ है।
वायरल पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक पेज का नाम ‘BJP’ है, जिससे इसके दल विशेष का होने का भ्रम फैलता है। इस पेज को करीब 90 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का वेरिफाइड पेज है और यह पेज उसकी नकल के तौर पर नजर आता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में चंद्रशेखर को मुसलमान बताने वाली पोस्ट फर्जी साबित हुई। चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ दलित समाज से आते हैं।
- Claim Review : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का असली नाम नसीमुद्दीन खान है
- Claimed By : FB User-BJP
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...