X
X

Fact Check: सोशल मीडिया पर उद्योगपति रतन टाटा के नाम से वायरल हुआ मैसेज फर्जी

टाटा ग्रुप के चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहा मैसेज फर्जी है।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Apr 12, 2020 at 05:08 PM
  • Updated: Apr 24, 2020 at 08:05 PM

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के हवाले से एक मैसेज वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे कथित मैसेज में विशेषज्ञों पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि जानकार बता रहे हैं कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट आएगी, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर विशेषज्ञों पर भरोसा किया जाए तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान का कोई भविष्य नहीं था।अब तक अरब, इजरायल का सफाया कर चुका होता, लेकिन सच्चाई इससे अलग है।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह मैसेज फर्जी निकला। टाटा ग्रुप के चेयरमैन की तरफ से ऐसा कोई मैसेज नहीं दिया गया।

क्या है वायरल पोस्ट में?

रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहे मैसेज को कई लोगों ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करना शुरू कर दिया। बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी भी इस फर्जी मैसेज के झांसे में आ गए और उन्होंने इसे सच मानते हुए अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल (आर्काइव लिंक) से शेयर कर दिया।

https://twitter.com/ArshadWarsi/status/1248787012129185792

मैसेज के वायरल होने के बाद रतन टाटा की तरफ से खुद इसका खंडन किया गया। रतन टाटा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से वायरल हो रहे मैसेज का खंडन करते हुए कहा, ‘इन बातों को न तो मैंने कहा है और नहीं मैंने कहीं लिखा है। मैं आपसे अपील करता हूं कि वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को जरूर सत्यापित किया करें।’

उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे कुछ कहना होगा तो मैं अपने आधिकारिक चैनल के जरिए कहूंगा। उम्मीद करता हूं कि आप सुरक्षित होंगे। अपना ख्याल रखें।’

Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।

निष्कर्ष: टाटा ग्रुप के चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहा मैसेज फर्जी है।

  • Claim Review : कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था में आने वाली गिरावट की संभावना जता रहे विशेषज्ञों पर रतना टाटा ने कसा तंज
  • Claimed By : Twitter User-Arshad Warsi
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later