X
X

Fact Check : तृप्ति देसाई का 7 महीने पुराना वीडियो ‘लॉकडाउन में शराब खरीदने’ के नाम पर वायरल

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि ‘लॉकडाउन में शराब खरीदते वक्‍त पकड़ी गई तृप्ति देसाई’ वाली पोस्‍ट फर्जी है। एक पुराने वीडियो को कुछ यूजर्स फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।

  • By: Ashish Maharishi
  • Published: Apr 3, 2020 at 03:03 PM
  • Updated: Apr 24, 2020 at 08:26 PM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया में भूमाता ब्रिगेड की फाउंडर तृप्ति देसाई का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल करने वालों का दावा है कि लॉकडाउन के दौरान तृप्ति देसाई को पुलिस ने शराब खरीदते हुए पकड़ा है।

विश्‍वास न्‍यूज ने जब वायरल दावे की जांच की तो यह फर्जी साबित हुआ। दरअसल वायरल वीडियो 14 सितंबर 2019 का है। तृप्ति देसाई उस वक्‍त के महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शराब की बोतलों का हार पहनाना चाहती थीं। उसी वक्‍त देसाई को हिरासत में लिया गया था। उसी घटना के वीडियो को अब कुछ लोग उन्‍हें बदनाम करने के लिए फर्जी दावों के साथ इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

फेसबुक पेज PK Support PM ने 2 अप्रैल को तृप्ति देसाई का पुराना वीडियो वायरल करते हुए दावा किया : ”बड़ी बड़ी बाते करने वाली तृप्ति देसाई लॉक डाउन के दौरान शराब खरीदते वक्त पकड़ी गई…..”

इसके अलावा भी कई यूजर्स लगातार तृप्ति देसाई को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।

(वायरल वीडियो का सामान्य और आर्काइव लिंक)

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई ग्रैब निकाले। फिर इन्‍हें गूगल रिवर्स इमेज में सर्च करना शुरू किया। आखिरकार हमें सर्च के दौरान आजतक की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 15 सितंबर 2019 को अपलोड इस खबर में बताया गया, ”सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। दरअसल तृप्ति देसाई अपना विरोध प्रकट करने के लिए शराब की बोतलों से बनाया गया हार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहनाना चाहती थीं। देसाई की मांग है कि पूरे महाराष्ट्र में शराबबंदी की जाए।” पूरी खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं।

पड़ताल के दौरान ही हमें Bharat Satya नाम के एक यट्यूब चैनल पर ओरिजनल वीडियो मिला। इसे 17 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया था। इसमें बताया गया कि मुख्‍यमंत्री का शराब की बोतलों से स्‍वागत करने की कोशिश में तृप्ति देसाई को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=dmdm87Vt9nA

इसके बाद हमने तृप्ति देसाई के फेसबुक अकाउंट को खंगाला। उन्‍होंने 2 अप्रैल को एक वीडियो अपलोड करते हुए वायरल वीडियो की सच्‍चाई बताई। उन्‍होंने वीडियो में बताया कि कुछ लोग उन्‍हें बदनाम करने के लिए पुराना वीडियो को वायरल कर रहे हैं। तृप्ति का पूरा बयान यहां देखें।

इसके बाद हमने तृप्ति देसाई से संपर्क किया। उन्‍होंने विश्‍वास न्‍यूज को बताया, ”महाराष्‍ट्र में शराबबंदी को लेकर हम तीन साल से आंदोलन कर रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो सितंबर 2019 का है। उस वक्‍त मैं राज्‍य के तत्‍कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शराब की बोतलों का हार पहनाना चाहती थी। उसी दौरान पुलिस ने मुझे हिरासत में लिया था, लेकिन अब कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए पुराने वीडियो को झूठे दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। मैं सबके खिलाफ एक्‍शन लूंगी।”

अंत में हमने फेसबुक पेज PK Support PM की सोशल स्‍कैनिंग की तो हमें पता चला कि इस पेज को 78 हजार से ज्‍यादा लोगों फॉलो करते हैं। पेज पर हमें एक समुदाय विशेष के खिलाफ काफी पोस्‍ट मिलीं।

Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि ‘लॉकडाउन में शराब खरीदते वक्‍त पकड़ी गई तृप्ति देसाई’ वाली पोस्‍ट फर्जी है। एक पुराने वीडियो को कुछ यूजर्स फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।

  • Claim Review : तृप्ति देसाई लॉक डाउन के दौरान शराब खरीदते वक्त पकड़ी गई
  • Claimed By : फेसबुक पेज PK Support PM
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later