Fact Check: उत्तर प्रदेश में ‘गरीबी मुक्त’ भारत के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो भुवनेश्वर का है
- By: Abhishek Parashar
- Published: Feb 12, 2020 at 11:56 AM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्रेन की मदद से सड़कों पर मौजूद अतिक्रमण को हटाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां की योगी सरकार ‘गरीबी मुक्त’ भारत बनाने की तैयारी कर रही है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। जिस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह पूर्वी भारत के राज्य ओडिशा का है।
क्या है वायरल वीडियो में?
फेसबुक यूजर ‘Dhiru Bhai Samajsevi’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”गरीबी मुक्त भारत बनाने की तैयारी। योगी जी के उत्तर प्रदेश से शुरू।”
वीडियो (आर्काइव लिंक) को करीब 9000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
पड़ताल
सोशल मीडिया पर अनेक यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज करने पर हमें ओडिया भाषी चैनल ‘OTV’ के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर 24 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें समान वीडियो का इस्तेमाल किया गया है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में यूनिट 1 मार्केट के इलाके में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया।
विश्वास न्यूज ने इस वीडियो के सत्यापन को लेकर ओडिशा टीवी न्यूज एडिटर राममाधव मिश्रा से बात की। मिश्रा ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया, ‘यह भुवनेश्वर की घटना का है।’ उन्होंने बताया कि नगर निगम ने 20 जनवरी 2020 को यह अभियान चलाया था।
यानी जिस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह वास्तव में ओडिशा के भुवनेश्वर का है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ‘धीरु भाई समाजसेवी’ को फेसबुक पर करीब 250 लोग शेयर करते हैं।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश में गरीबी मुक्त के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो गलत है। वास्तव में यह वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर का है।
- Claim Review : उत्तर प्रदेश में गरीबी मुक्त अभियान की शुरुआत
- Claimed By : FB User-Dhiru Bhai Samajsevi
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...