Fact Check : अंबाला में मनचले की पिटाई का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ‘पांच साल की बच्ची से रेप की कोशिश करने वाले मुस्लिम युवक की पिटाई’ का दावा फर्जी साबित हुआ। 20 जनवरी को अंबाला में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में स्थानीय महिलाओं ने पवन कुमार नामक एक युवक को निर्वस्त्र करके पीटा था। युवक किसी समुदाय विशेष का नहीं था।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jan 22, 2020 at 06:03 PM
- Updated: Jan 22, 2020 at 06:38 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अंबाला के एक वीडियो को फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर और दूसरे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करते हुए कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम युवक ने पांच साल की बच्ची का रेप करने की कोशिश की। जिसके बाद महिलाओं ने उसे निर्वस्त्र करके पिटाई की। इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ लगातार वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट की पड़ताल की तो हमें पता चला कि 20 जनवरी को अंबाला में पवन कुमार नाम के एक मनचले की पिटाई हुई थी। वह स्कूल जाने वाली छात्राओं को देखकर अश्लील हरकतें करता था। वायरल वीडियो उसी मनचले की पिटाई का है। लेकिन यह दावा झूठा साबित हुआ कि आरोपी युवक समुदाय विशेष का था।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर हेमन्त सिंह ने 21 जनवरी 2020 को एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘‘अंबाला शहर के जैन बाजार में एक मुस्लिम लड़के ने 5 साल की लड़की से रेप करने की कोशिश की जिसमें वहां की महिलाओं ने पकड़ कर उसको नंगा करके घुमाया और खूब पीटा । ये ### हत्थे चढ़ गया तो बचत हुई । वरना ये देश की एक और बेटी को लील गया होता। इनका आर्थिक बहिष्कार करो । ये दरिंदे पूरे देश को नोचने-खाने को तैयार बैठे हैं।”
अंबाला की घटना को फर्जी दावे के साथ दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज से सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें कुछ महिलाएं एक युवक को निर्वस्त्र करके पीटा। इसके बाद हमने Youtube पर ‘अंबाला में युवक की पिटाई’ कीवर्ड टाइप करके सर्च किया। हमें News18 Punjab/Haryana/Himachal के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। 20 जनवरी 2020 को अपलोड इस खबर में बताया गया कि अंबाला में पवन नाम का एक युवक सरेराह स्कूल जाने वाली छात्राओं को छेड़ता था। जिसके बाद परिजनों ने पवन की जमकर पिटाई की। पूरी खबर को आप यहां देख सकते हैं।
पड़ताल के अगले चरण में हमने अंबाला से प्रकाशित अखबारों को खंगालना शुरू किया। हमें दैनिक जागरण के अंबाला एडिशन में 21 जनवरी को प्रकाशित एक खबर मिली। घटना को विस्तार से बताते हुए अखबार ने बताया, ”अंबाला के जैन बाजार में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने पर बांस बाजार निवासी एक मनचले पवन (उम्र 40 वर्ष) की महिलाओं ने पहले लात-घूंसों से जमकर पिटाई की ओर फिर बाल पकड़कर नंगा कर उसका जुलूस निकला।”
खबर में आगे बताया गया, ”आरोपित युवक स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था व फब्तियां कसता था। इन्हीं हरकतों से काफी छात्राएं परेशान चल रही थीं। सोमवार को सुबह ही महिलाओं ने एकत्रित होकर आरोपित पवन की पिटाई की। इसके बाद पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर महिला थाना ने आई। पुलिस ने पवन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।”
ज्यादा जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने अंबाला महिला थाने की एसएचओ सुनीता ढाका से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ”आरोपी शख्स किसी विशेष समुदाय का नहीं है। उसका नाम पवन कुमार है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके जेल भेजा जा चुका है।”
अंत में हमने उस फेसबुक अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की, जिसने अंबाला की घटना को सांप्रदायिक रंग देखकर वायरल किया। हमें पता चला कि हेमन्त सिंह नाम का यह यूजर पंचकूला में रहता है। इसके अकाउंट को 1245 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में ‘पांच साल की बच्ची से रेप की कोशिश करने वाले मुस्लिम युवक की पिटाई’ का दावा फर्जी साबित हुआ। 20 जनवरी को अंबाला में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में स्थानीय महिलाओं ने पवन कुमार नामक एक युवक को निर्वस्त्र करके पीटा था। युवक किसी समुदाय विशेष का नहीं था।
- Claim Review : दावा किया जा रहा है कि पांच साल की बच्ची से रेप की कोशिश करने वाले मुस्लिम युवक की पिटाई
- Claimed By : फेसबुक यूजर हेमन्त सिंह
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...