Quick Fact Check : इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार की नहीं है यह तस्वीर, राहुल-राजीव के कलमा पढ़ने की बात झूठी
विश्वास न्यूज की पड़ताल में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में राजीव व राहुल गांधी के कलमा पढ़ने की वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jan 2, 2020 at 04:55 PM
- Updated: Jan 2, 2020 at 05:14 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। फेसबुक पर एक बार फिर से राजीव गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर आरपी प्रज्ञापति नाम के एक फेसबुक यूजर दावा कर रहे हैं कि इंदिरा गांधी की लाश के सामने राहुल और राजीव गांधी ने कलमा पढ़ा था। विश्वास न्यूज ने इस दावे की पहले भी पड़ताल की थी। उस वक्त हमें पता चला कि वायरल तस्वीर अब्दुल गफ्फार खान के जनाजे की है।
विश्वास न्यूज से बातचीत में ऑल इंडिया तंज़ीम उलेमा-ए-इस्लाम के दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सगीर अहमद ने बताया था कि किसी भी मुस्लिम के जनाज़े में मृत व्यक्ति के लिए मगफिरत की दुआ की जाती है। इस दौरान मौलाना द्वारा क़ुरान की कुछ आयतें पढ़ी जाती हैं और आसपास खड़े लोग भी दुआ करते हैं।
अंत में विश्वास न्यूज ने आरपी प्रज्ञापति नाम के उस यूजर की सोशल स्कैनिंग की, जिसने राहुल-राजीव गांधी की तस्वीर को झूठे दावे के साथ वायरल किया। मेरठ के रहने वाले आरपी सिंह ने नवंबर 2018 को फेसबुक अकाउंट बनाया था।
पूरी पड़ताल पढ़ें
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में राजीव व राहुल गांधी के कलमा पढ़ने की वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
- Claim Review : इंदिरा गांधी की लाश के सामने राहुल और राजीव गांधी ने पढ़ा कलमा
- Claimed By : R P Singh Parjapati
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...