पूरा सच: मोदी- राहुल के एजुकेशन की तुलना वाली ख़बर झूठी है
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 26, 2018 at 01:39 PM
- Updated: Feb 25, 2019 at 09:59 AM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। वायरल इन इंडिया नाम के फेसबुक पेज ने एक पोस्ट जारी किया है जिस पर लिखा है “सर्वाधिक शिक्षित नेता सर्वे: फोर्ब्स। राहुल गाँधी न. 7 पर, मोदी 100 से भी बाहर।” असल में यह पोस्ट फर्जी है, क्योंकि फोर्ब्स ने ऐसा कोई सर्वे जारी नहीं किया है।
पड़ताल
हमने सबसे पहले इस पोस्ट को कन्फर्म करने के लिए फोर्ब्स मैगजीन की वेबसाइट खंगालने का फैसला किया। वेबसाइट को जांचते समय हमने पाया कि फोर्ब्स सर्वाधिक शिक्षित नेता जैसा कोई सर्वे नहीं करता है। आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट्स से इस बात की खुद भी पुष्टि कर सकते हैं।
हमने और जांचने के लिए फोर्ब्स की वेबसाइट पर दिए गए सर्च बार में भी इस खबर से जुड़े की वर्ड्स से सर्च किया पर पाया कि फोर्ब्स की साइट पर ऐसी कोई खबर नहीं है।
वायरल इन इंडिया के फेसबुक पेज के 9,89,815 फॉलोअर्स हैं। इस पेज के अबाउट अस में लिखा है कि इस वेबसाइट को 2015 में शुरू किया गया पर जब हमने वायरल इन इंडिया की वेबसाइट viralinindia.net का Whois सर्च किया तो पाया कि इस वेबसाइट को 2016 में क्रिएट किया गया था।
सिर्फवायरल इन इंडिया फेसबुक पेज पर ही इस खबर को पोस्ट किया गया है जिसे 1500 से अधिक बार शेयर किया जा चूका है।हालांकि, वायरल इन इंडिया की वेबसाइट पर इस खबर का कोई ज़िक्र नहीं है पर इस वेबसाइट का बारीकी से विश्लेषण करने पर पता चलता है कि यह वेबसाइट एक विशेष विचारधारा को फॉलो करती है जिस वजह से इस वेबसाइट पर जारी की गई ख़बरों को पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं माना जा सकता।
हमारी पड़ताल में यह साफ हो जाता है कि फोर्ब्स सर्वाधिक शिक्षित नेता जैसा कोई सर्वे नहीं करता और वायरल इन इंडिया द्वारा पोस्ट की गई खबर गलत है।
पूरा सच जानें…सब को बताएं
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : मोदी- राहुल के एजुकेशन की तुलना वाली ख़बर का सच
- Claimed By : viral in India
- Fact Check : झूठ