X
X

Fact Check: ट्रेन की छत पर हुई दुर्घटना का यह वीडियो मालदा का है, मलाड का नहीं

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Nov 22, 2019 at 05:15 PM
  • Updated: Aug 29, 2020 at 05:02 PM

नई दिल्‍ली विश्‍वास न्‍यूज। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को ट्रेन के ऊपर चढ़ा हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में यह व्यक्ति ट्रेन के ऊपर लगी तार को हाथ लगाता है और बुरी तरह आग में झुलस जाता है। यह वीडियो किसी टीवी चैनल का लगता है। खबर में एंकर बता रही है कि यह घटना मलाड रेलवे स्टेशन की है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में घटना मुंबई के मलाड की नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन की है। ये क्लेम भ्रामक है।

CLAIM

वायरल वीडियो में किसी न्यूज़ चैनल की एक क्लिप है, जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन पर चढ़ा हुआ दिख रहा है। वीडियो में ये व्यक्ति ट्रेन के ऊपर लगे तार को हाथ लगाता है और पूरी तरह झुलस जाता है। स्क्रीन पर चलते स्क्रॉल में पढ़ा जा सकता है, ‘इस व्यक्ति ने बिजली के तार को पकड़ कर आत्महत्या की है’ और यह घटना ‘मलाड’ की है। क्लिप में एंकर भी इसी बात पर फोकस कर रही है कि यह घटना मलाड की है। वीडियो में ऊपर राइट साइड में लगे लोगो में इंडिया हेडलाइंस न्यूज़ लिखा है। पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “कोई मौत से नही डरता देखे मलाड स्टेशन आज की घटना की वीडियो live.”

FACT CHECK

इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले मलाड रेलवे स्टेशन में बात करने का फैसला किया। मलाड रेलवे स्टेशन के चीफ विजिलेंस ऑफिसर टीपी सिंह ने हमें बताया कि ऐसी कोई घटना मलाड रेलवे स्टेशन में बीते दिनों नहीं हुई है।

इसके बाद हमने गूगल पर रैंडम कीवर्ड्स के साथ सर्च किया यह ढूंढने के लिए कि क्या आसपास के समय में किसी भी भारतीय रेलवे स्टेशन पर ऐसी कोई घटना घटी है। खोजने पर हमारे सामने मिलेनियम पोस्ट की एक खबर आई जिसका डिस्क्रिप्शन वायरल वीडियो से मिलता-जुलता था। खबर के अनुसार, ये घटना पश्चिम बंगाल के मालदा की है। इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ हुई बहस के बाद नवंबर 17 को यह कदम उठाया था । इस व्यक्ति का नाम विनोद भुंइया बताया जा रहा है। हमें ये खबर siliguritimes.com पर भी मिली।

सही कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें ये खबर hoodsite.com/ पर इस वीडियो के साथ मिली। इस खबर के अनुसार भी ये घटना मालदा की ही। है

हमने ज्यादा पुष्टि के लिए रेलवे DGPRO अनिल सक्सेना से बात की। उन्होंने कहा, “मालदा में यह घटना 17.11.19 को लगभग शाम 6 बजे हुई। उसे मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने 18.11.19 को लगभग 1.30 बजे मृत घोषित कर दिया।

हमने ढूंढा तो हमें वेस्ट बंगाल के एक लोकल न्यूज़ चैनल ntvwb news के यूट्यूब चैनल पर भी यह खबर विस्तार से मिल गई। यहाँ भी इसे मालदा का ही बताया गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=eOvzSxeLQRU

इस वीडियो को कई लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इंडिया हेडलाइंस न्यूज ने सबसे पहले इस वीडियो को फेसबुक पर एक खबर के रूप में डाला था। इस फेसबुक पेज के अनुसार, इंडिया हेडलाइंस न्यूज एक वेब पोर्टल है। मगर ये पोर्टल हमने ढूंढा तो हमें मिला नहीं। फेसबुक पेज पर दिया गया वेबसाइट का लिंक भी नहीं खुला।

निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में घटना मुंबई के मलाड की नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन की है। ये क्लेम भ्रामक है।

  • Claim Review : कोई मौत से नही डरता देखे मलाड स्टेशन आज की घटना की वीडियो live
  • Claimed By : India headlines news
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later