Fact Check: बीजेपी के नेता कुलवंत बाजीगर ने नहीं छोड़ी है पार्टी
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 18, 2019 at 06:33 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)।सोशल मीडिया पर आज कल एक फोटो वायरल हो रहा है जहां पर हरियाणा बीजेपी के नेता कुलवंत बाजीगर को कांग्रेस की नेता दिल्लू राम और सावित्री जिंदल के साथ देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कुलवंत बाजीगर ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वायरल हो रही तस्वीर 2008 की है, जब कुलवंत बाजीगर कांग्रेस पार्टी में शामिल थे। 2014 से वे बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के गुहला से विधानसभा इलेक्शन लड़े थे और जीत कर वहां के विधायक बने थे।
CLAIM
वायरल फोटो हरियाणा बीजेपी के नेता कुलवंत बाजीगर को कांग्रेस की नेता दिल्लू राम और सावित्री जिंदल के साथ देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है “गुहला से पूर्व भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर कांग्रेस में शामिल टीम दिल्लू राम के साथ भाजपा पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर।”
FACT CHECK
इस पोस्ट की जांच करने के लिए हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमारे हाथ यह तस्वीर कहीं भी नहीं लगी। इसके बाद हमने सर्च किया तो पाया कि कुलवंत सिंह इस समय गुहला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान विधायक है। हालांकि, 21 तारीख को होने वाले चुनाव के लिए वह बीजेपी के प्रत्याशी नहीं है पर अभी तक उनके पार्टी को छोड़ने या कांग्रेस को ज्वाइन करने की कोई खबर नहीं है। हमें इंटरनेट पर भी कुलवंत बाजीगर के किसी पार्टी को ज्वाइन करने या बीजेपी छोड़ने की खबर को ढूंढा पर हमारे हाथ ऐसी कोई खबर नहीं लगी।
इसके बाद ज्यादा पुष्टि के लिए हमने सीधा आज (18 अक्टूबर 2019) कुलवंत बाजीगर से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “यह तस्वीर 2008 की है जब मैं एक कांग्रेस नेता था। उस समय मुझे कांग्रेस का टिकट मिलने की सम्भावना थी। उसी समय की यह तस्वीर है। तस्वीर में मेरे साथ कांग्रेस नेता दिल्लू राम और सावित्री जिंदल है। यह तस्वीर 2008 की है। हालांकि, 2009 में मुझे कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं बनाया गया था जिसके बाद मैंने वह चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहा था। मेरी बीजेपी छोड़ने या किसी और पार्टी में शामिल होने की खबर सरासर गलत है।
इस पोस्ट को ‘जनमत गुहला-चीका’ नाम के एक पेज में शेयर किया था। इस प्रोफाइल की कुल 3899 फॉलोअर्स है।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वायरल हो रही तस्वीर 2008 की है जब कुलवंत बाजीगर कांग्रेस पार्टी में शामिल थे। 2014 से वे बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के गुहला से विधानसभा इलेक्शन लड़े थे और जीत कर वहां के विधायक बने थे। कुलवंत बाजीगर के बीजेपी छोड़ने या किसी और पार्टी में शामिल होने की खबर गलत है।
- Claim Review : गुहला से पूर्व भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर कांग्रेस में शामिल टीम दिल्लू राम के साथ भाजपा पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर
- Claimed By : Satish Khardwal
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...