X
X

Fact Check : RBI ने नहीं जारी किया Rs. 1000 के नोट, वायरल तस्‍वीरें फर्जी हैं

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। यदि आपके पास भी एक हजार रुपए के नोट की कोई तस्‍वीर आई है तो उस पर यकीन करने से पहले सचेत हो जाएं। सोशल मीडिया से लेकर वॉट्सऐप तक पर एक हजार के नोट की फर्जी तस्‍वीरें घूम रही हैं। विश्‍वास टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो हमें पता चला कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब तक ऐसा कोई नोट नहीं छापा है। वायरल तस्‍वीर फेक है। जिस नोट को वायरल किया जा रहा है, वह सिर्फ एक काल्‍पनिक नोट है। इसका सच्‍चाई से कोई संबंध नहीं है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

फेसबुक यूजर किरण चौधरी ने 16 अक्‍टूबर को एक हजार रुपए के नोट की फेक तस्‍वीरों को अपलोड करते हुए दावा किया : ☝New Rs. 1000 note released today by RBI.

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले वायरल तस्‍वीरों को ध्‍यान से देखा। इसमें कुछ बातें ऐसी हैं, जो इस एक हजार के नोट को फेक साबित करती हैं। नोट के दाएं हिस्‍से में Artistc IMagination लिखा हुआ है। मतलब साफ है कि यह नोट किसी की कल्‍पना है। इसके अलावा नोट के नंबर को यदि देखा जाए तो वहां सिर्फ जीरो-जीरो ही लिखा हुआ है। इसके अलावा गांधी जी की तस्‍वीर के दाएं तरफ Year 2017 लिखा हुआ है, जबकि दावा किया जा रहा है कि यह नोट अभी रिलीज किया गया है।

पड़ताल के अगले चरण में हम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट rbi.org.in पर गए। आरबीआई प्रेस रिलीज सेक्‍शन में हर लेटेस्‍ट सूचना की जानकारी देता रहता है। हमें यहां कोई एक भी ऐसी प्रेस रिलीज नहीं मिली, जिसमें एक हजार के नए नोट को छापने की बात कही गई हो। लेटेस्‍ट प्रेस रिलीज 17 अक्‍टूबर 2019 तक की हमें मिली। आरबीआई की प्रेस रिलीज आप यहां देख सकते हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने एक हजार रुपए के नए नोट की सच्‍चाई जानने के लिए आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ कम्‍युनिकेशन के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया, “वायरल पोस्‍ट फर्जी है। रिजर्व बैंक का अभी ऐसा कोई प्‍लान नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है। आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है कि एक हजार के नए नोट को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं है। अफवाहों पर ध्‍यान न दें।”

अंत में हमने एक हजार रुपए के फेक नोट की तस्‍वीर को अपलोड करने वाली फेसबुक यूजर किरण चौधरी के अकाउंट की सोशल स्‍कैनिंग की। हमें पता लगा कि इस अकाउंट को 472 लोग फॉलो करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि एक हजार के नोट की वायरल हो रही तस्‍वीर फर्जी है। दरअसल यह किसी की कल्‍पना है। रिजर्व बैंक ने एक हजार के नोट जारी होने की खबरों को अफवाह बताया।

  • Claim Review : दावा किया जा रहा है कि एक हजार का नया नोट जारी हो गया
  • Claimed By : फेसबुक यूजर किरण चौधरी
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later