Fact Check: जोधपुर के उम्मेद भवन होटल में एक शादी के कार्यक्रम में हुए लाइट शो को गलत दावे के साथ किया जा रहा है वायरल
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 17, 2019 at 01:13 PM
- Updated: Feb 21, 2022 at 09:54 AM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत के ऊपर लाइट शो देखा जा सकता है। ये लाइट शो बेहत खूबसूरत है और पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह जोधपुर के उम्मेद भवन होटल का है ,जहाँ दुर्गा मां के मंदिर का डेकोरेशन हुआ है और उस पर लाइट शो हो रहा है। पोस्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस लाइट शो को देखने की फीस ₹3000 प्रति व्यक्ति है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो जोधपुर के उम्मेद भवन होटल में हुए एक शादी के कार्यक्रम का है। यह प्राइवेट पार्टीज के लिए स्पेशल ऑर्डर पर ऑर्गेनाइज किया जाता है। उम्मेद भवन होटल में दुर्गा मां के मंदिर के डेकोरेशन का वीडियो होने वाली बात सरासर गलत है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में एक इमारत के ऊपर होता एक लाइट शो देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ क्लेम में लिखा है ‘पूरे भारत में दुर्गे माँ के मंदिर का डेकोरेशन का सबसे सुंदर लाईट शो उम्मेद भवन जोधपुर पर..जिसको देखने की फीस 3000/-प्रति व्यक्ति है ।👇यह देखिये:”
FACT CHECK
इस पोस्ट को फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो को यूट्यूब पर डाला और उसके कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। सर्च में हमारे हाथ कुछ यूट्यूब वीडियो लगे। इन वीडियोज में इस वीडियो को उम्मेद भवन होटल का ही बताया गया था। पर कहीं भी इसके दुर्गा मंदिर के डेकोरेशन होने की या इसको देखने की फीस ₹3000 होने की बात नहीं कही गई थी।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने सीधा उम्मेद भवन होटल के सेल्स डिपार्टमेंट में एसोसिएट मीरा से बात की। जिन्होंने हमसे कहा, “उम्मेद भवन होटल में ऐसा कोई परमानेंट लाइट्स ऑर्गेनाइज नहीं किया जाता है। उम्मेद भवन होटल शादियों के लिए मशहूर है, इसलिए यदि कोई प्राइवेट पार्टी ऐसे इवेंट की फरमाइश करती है तो उनके लिए स्पेशल रिक्वेस्ट पर ये अरेंज किया जाता है। वायरल वीडियो भी ऐसी ही एक शादी के फंक्शन का है। ऐसा कोई शो पब्लिक के लिए उम्मेद भवन में नहीं होता।”
इस पोस्ट को बहुत से लोग शेयर कर रहे हैं। इनमें से एक है Arun Saraf नाम का फेसबुक प्रोफाइल। इस प्रोफाइल 3,151 फेसबुक फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो जोधपुर के उम्मेद भवन होटल में हुए एक शादी के कार्यक्रम का है। यह प्राइवेट पार्टीज के लिए स्पेशल ऑर्डर पर ऑर्गेनाइज किया जाता है। उम्मेद भवन होटल में दुर्गा मां के मंदिर के डेकोरेशन का वीडियो होने वाली बात सरासर गलत है।
- Claim Review : ‘पूरे भारत में दुर्गे माँ के मंदिर का डेकोरेशन का सबसे सुंदर लाईट शो उम्मेद भवन जोधपुर पर..जिसको देखने की फीस 3000/-प्रति व्यक्ति
- Claimed By : Arun Saraf
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...