Fact Check: कांग्रेस विधायक नसीम खान ने नहीं लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 15, 2019 at 03:42 PM
- Updated: Oct 16, 2019 at 01:17 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)।सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें मुंबई से कांग्रेस के विधायक नसीम खान को ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ कहते सुना जा सकता है। वायरल वीडियो 20 सेकंड का है। वीडियो के साथ क्लेम किया गया है, ‘चांदीवली से कांग्रेस विधायक नसीम खान ने मंच पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।’ हमने अपनी पड़ताल में पाया कि असली वीडियो से छेड़छाड़ करके एडिटेड फुटेज को गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो 2016 का है जब मुंबई से कांग्रेस के नेता आरिफ नसीम खान (उर्फ़ नसीम खान) ने एक कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान एकता पर श्री श्री रविशंकर के बयान का हवाला दिया था और कहा था, ‘सरकार में यदि हिम्मत है तो श्री श्री रविशंकर के ऊपर पाकिस्तान ज़िंदाबाद कहने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चला के दिखाए।’
CLAIM
वायरल वीडियो में मुंबई से कांग्रेस के नेता नसीम खान को ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ कहते और सरकार को उनपर कार्रवाई करने की चुनौती देते सुना सकता है। वायरल वीडियो 20 सेकंड का है। वीडियो के साथ क्लेम किया गया है, “Naseem Khan Congress MLA from Chandiveli sloganeering ‘Pakistan Zindabad’ on stage. This is the kind of leaders Congress keeps and promotes in its party, so think before you vote
यह वीडियो एक बार आप जरूर देखें।” इसका हिंदी अनुवाद होता है। “चांदीवली से कांग्रेस विधायक नसीम खान ने मंच पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। यह पार्टी इसी तरह के नेताओं को बढ़ावा देती है। वोट देने से पहले सोचें।” यह क्लेम गलत है।
FACT CHECK
वीडियो को ठीक से देखने पर राइट साइड में ऊपर ‘मुशायरा मीडिया’ लिखा देखा जा सकता है। इस वीडियो की जाँच के लिए हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर ‘Congress MLA from Chandiveli Naseem Khan at mushaira media’ कीवर्ड्स के साथ ढूंढा। सर्च में हमें Jun 20, 2016 को Mushaira Media नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड एक 4 घंटे 39 मिनट्स का वीडियो मिला। वीडियो में 2 घंटा, 41 मिनट और 25 सेकंड पर नसीम खान को कहते सुना जा सकता है, “मैं पूछना चाहता हूँ मोदी जी से, श्री श्री रवि शंकर ने जमना के किनारे राजनाथ जी की मौजूदगी में पाकितान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा या नहीं। अगर हिम्मत है मोदी जी में और राजनाथ जी ने अपनी माँ का दूध पिया है तो श्री श्री के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाके दिखाएँ।” इस वीडियो के इसी भाग को छेड़छाड़ करके बदला गया।
ढूंढ़ने पर हमें दैनिक जागरण के सहयोगी मीडिया प्लेटफार्म नईदुनिया की एक खबर मिली। इसमें श्री श्री रविशंकर के जय हिन्द और पाकिस्तान ज़िंदाबाद वाले कमेंट के डिटेल्स थे। खबर के पहले पैराग्राफ में लिखा था, “दिल्ली में यमुना किनारे चल रहे अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के तीन दिवसीय वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। श्री श्री के मंच पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में ही ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे। हालांकि, बाद में ‘जय हिंद’ के नारे भी लगाए गए।”
हमें इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी मिला जिसमें श्री श्री रविशंकर को ये बयान देते सुना जा सकता है।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने सीधा चांदीवली से मौजूदा कांग्रेस विधायक नसीम खान से बात की जिन्होंने कहा, “मैंने श्री श्री रवि शंकर के कथन का हवाला देते हुए एक सवाल पूछा था जिसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो फर्जी है।”
इस वीडियो को कई लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इनमें से ही एक हैं Dn Bainsla नाम के फेसबुक यूजर।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि असली वीडियो से छेड़छाड़ करके गलत सन्दर्भ में वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो 2016 का है जब मुंबई से कांग्रेस के नेता नसीम खान ने एक कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान एकता पर श्री श्री रविशंकर के बयान का हवाला दिया था और कहा था, ‘सरकार में यदि हिम्मत है तो श्री श्री रविशंकर के ऊपर भी पाकिस्तान ज़िंदाबाद कहने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चलाके दिखाए।’
- Claim Review : Naseem Khan Congress MLA from Chandiveli sloganeering 'Pakistan Zindabad' on stage This is the kind of leaders Congress keeps and promotes in its party, so think before you vote
- Claimed By : Dn Bainsla
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...