X
X

Fact Check: इमारत से गिरने वाले पर था चोरी का इल्ज़ाम, मंदी के कारण नहीं, पकड़े जाने के डर से छत पर चढ़ा था

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)।सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को एक ऊंची बिल्डिंग से कूदते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक व्यापारी है और मंदी और आर्थिक तंगी के चलते उसने अपनी जान लेने का फैसला किया था। हमने अपनी पड़ताल में पाया के वीडियो में मौजूद व्यक्ति का नाम पीयूष धीरज लाल पच्चीगर था, जिसके ऊपर एक गहनों के शोरूम से ₹18000 की चोरी करने का इल्ज़ाम था। जब ज्वेलरी शोरूम के मालिक को पता लगा कि पीयूष पच्चीगर वापी के होटल महाराजा में ठहरा है तो वो उसे पकड़वाने के लिए महाराजा होटल पहुंचा, जहां बचने के लिए
पच्चीगर होटल के पांचवे फ्लोर पर पहुंचा और पैर फ़िसलने से गिर गया।

CLAIM

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को एक ऊंची बिल्डिंग से कूदते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है “सूरत के व्यापारी पीयूष धीरज लाल पचीगर ने मंदी व आर्थिक तंगी से परेशान होकर पांचवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी, बाकी मोदी जी की कृपा से सब ठीक है।”

FACT CHECK

इस पोस्ट की जाँच करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो को Invid टूल पर डाला और इसके कीफ्रेम्स निकाले। इसके बाद हमने इन कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर ‘Man jumps from 5th floor’ कीवर्ड्स के साथ ढूंढा तो हमें यह खबर टाइम्स ऑफ इंडिया पर मिली। 26 सितंबर 2019 को पब्लिक से खबर के अनुसार, मामला गुजरात के वालसाड स्थित वापी इलाके का है। खबर के अनुसार, ‘वापी शहर में एक 51 वर्षीय व्यक्ति, जिसने कथित तौर पर वापी की एक दुकान से आभूषण चुराए थे, वापी शहर के एक होटल की पांचवीं मंजिल पर गिरफ्तारी से
बचने के लिए पहुंचा और पैर फ़िसलने से गिर गया।”

ज़्यादा जानकारी के लिए हमने वापी पुलिस स्टेशन के SHO ज्ञानी पटेल से बात की। उन्होंने कहा, “पुलिस जांच में पता चला कि पीयूष पच्चीगर लोगों को धोखा देकर पैसे ऐंठता था और एक साल पहले वापी में एक दुकान से 18,000 रुपये के गहने चोरी किए थे। चूंकि, वह पहले गहनों का सौदा करता था, वह दक्षिण गुजरात में ज्वैलर्स से परिचित था। हालांकि, उनमें से अधिकांश ने उसके साथ व्यापार करना बंद कर दिया था, क्योंकि उसने सूरत में उनमें से कई को धोखा दिया था। इस बीच, वापी के जौहरी को जब पता चला कि पीयूष पच्चीगर वापी में था और महाराजा होटल में ठहरा हुआ था तो वह अपने चोरी के सामान की बरामदगी के लिए उससे मिलने गया था। जौहरी ने पच्चीगर से मुलाकात की और उसके चुराए गए गहनों के बारे में पूछा, जिसके बाद वह छत पर चढ़ गया और गिर गया।”

इंस्पेक्टर पटेल ने ये भी बताया कि पच्चीगर के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया था कि वह उनके साथ नहीं रह रहा था और धोखेबाज़ की अनेक घटनाओं में शामिल था। उन्होंने कहा कि पैसे कमाने के अवैध तरीकों के कारण परिवार ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया था।

इस खबर को Prince Kaushal Sharma Ghora नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था।

निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया के वीडियो में मौजूद व्यक्ति का नाम पीयूष पच्चीगर था, जिसके ऊपर एक गहनों के शोरूम से ₹18000 की चोरी करने का इल्ज़ाम था। जब ज्वेलरी शोरूम के मालिक को पता लगा कि पीयूष पच्चीगर वापी के होटल महाराजा में ठहरा है तो वो उसे पकड़वाने के लिए महाराजा होटल पहुंचा। जहां बचने के लिए पच्चीगर होटल के पांचवे फ्लोर पर पहुंचा और पैर फ़िसलने से गिर गया।

  • Claim Review : सूरत के व्यापारी पीयूष धीरज लाल पचीगर ने मंदी व आर्थिक तंगी से परेशान होकर पांचवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी, बाकी मोदी जी की कृपा से सब ठीक है
  • Claimed By : Prince Kaushal Sharma Ghora
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later