Fact Check: बिहार और यूपी के लोगों को दिल्ली से भगाए जाने को लेकर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल हो रहा बयान फर्जी
- By: Abhishek Parashar
- Published: Oct 5, 2019 at 05:24 PM
(नई दिल्ली)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया पर नेताओं के गलत और मनगढ़ंत बयान वायरल होने लगे हैं। बीजेपी नेता और दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी के नाम से सोशल मीडिया पर न्यूजपेपर की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देने की अपील की है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यहा दावा गलत निकला। रमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल हो रहा बयान फर्जी है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट में हिंदी के एक अखबार की क्लिप लगी हुई है, जिसका हेडलाइन है, ‘अब यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भी भगा देना चाहिए: रमेश बिधूड़ी।’
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने न्यूजपेपर के इस क्लिप को शेयर किया है।
पड़ताल
सर्च में पता चला कि यह पोस्ट पहले भी वायरल हो चुकी है। 2018 में यह फर्जी बयान वायरल हुआ था। बिहार के मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर 2018 को इस वायरल पोस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।
न्यूज सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। सोशल मीडिया सर्च में हमें रमेश बिधूड़ी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर इसका खंडन मिला, जिसमें उन्होंने इस वायरल क्लिप को फर्जी बताया था।
13 अक्टूबर 2018 को अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर वायरल पोस्ट को फर्जी बताते हुए उन्होंने लिखा, ”सत्ता की लोलुपता में लोग कितना गिर सकते हैं, अभी मुझे जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से यूपी,बिहार निवासियों के लिए बयान दिया बताया जबकि ना किसी अखबार का नाम दिया गया और ना छापने वाले का। ऐसा 25 जून को भी अखबार की फ़र्ज़ी कटिंग को आप के प्रवक्ता ने चलाया था परिणाम स्वरूप सार्वजनिक तौर पर उन्हें माफ़ी माँगनी पड़ी क्योंकि तब जनसत्ता अखबार का नाम दिया था जिसे अखबार ने नकार दिया था, अब अखबार का नाम ही नहीं है इसी प्रकार 2014 चुनाव में भी मेरे खिलाफ संगीन अपराधों की झूठी बयानबाजी व छवि धूमिल करने की कोशिश की जिसका मानहानि केजरी भुगत रहा है। दिल्ली देश की राजधानी है यह सबकी है, हम देश जोड़ने वाले हैं तोड़ने वाले नहीं, दिल्ली यूपी बिहार के सम्मानित वासियों के साथ सवा सौ करोड़ भारतीयों की है।”
समान तारीख को उनके इसी बयान को बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी जारी किया गया।
विश्वास न्यूज से बातचीत में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा, ‘”यह फर्जी बयान है, जिसका खंडन पार्टी और खुद सांसद की तरफ से किया जा चुका है। यह आम आदमी पार्टी की गंदी राजनीति है। यह बयान पहले भी वायरल होता रहा है। इसी मामले में आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।’
निष्कर्ष: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल हो रहा बयान फर्जी है। बिधूड़ी ने दिल्ली से बिहार और यूपी के लोगों को बाहर निकाले जाने का बयान नहीं दिया था।
- Claim Review : रमेश बिधूड़ी ने की दिल्ली से यूपी और बिहार के लोगों को भगाए जाने की अपील
- Claimed By : FB User-प्रकाश कहार
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...