Fact Check: शिवराज सिंह चौहान की भ्रामक तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल
- By: Umam Noor
- Published: Oct 4, 2019 at 05:31 PM
- Updated: Oct 4, 2019 at 06:26 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में दो तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक तस्वीर में उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर बैंड नज़र आ रहा है तो दूसरी तस्वीर में वही बैंड बाएं तरफ दिख रहा है। यूजर का दावा है, ” शिवराज भूल ही गये जनता को कौन सा हाथ दिखाया था टूटा सुबह मे और शाम को दूसरे क्षेत्र गये तो याद ही नहीं रहा प्लास्टर किस हाथ मे बंधवाया था”। विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित होता है। दरअसल जिस तस्वीर में शिवराज सिंह चौहान के बायीं हाथ में पट्टी नज़र आ रही है वह मिरर इमेज है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Akash Gupta ने 2 अक्टूबर को एक पोस्ट अपलोड की, जिसमें दो तस्वीरों को देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में शिवराज सिंह चौहान के दाएं हाथ में प्लास्टर नज़र आ रहा है और दूसरी तस्वीर सेल्फी है, जिसमें वही बाएं तरफ देखा जा रहा है। यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए उसका कैप्शन लिखा, ”बाढ़ग्रस्त इलाको का दौरा करने मे इतने व्यस्त हुए शिवराज की भूल ही गये जनता को कौन सा हाथ दिखाया था टूटा सुबह में और शाम को दूसरे क्षेत्र गये तो याद ही नहीं रहा प्लास्टर किस हाथ में बंधवाया था ! गिरगिट भी इन भाजपाइयों को देखकर शरमा गया होगा !! संघी भाजपाई लोगों की सहानुभूति के लिए कुछ भी कर सकते हैं मध्यप्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री को ही देख लीजिए !! पहले दिन दायें हाथ में फ़्रेकचर लगवाया और दूसरे दिन बायें हाथ में फ़्रेकचर लगवाया !! अरे शिवराज मामा थोड़ा तो दिमाग़ चलाओ”
हमने पाया कि इस पोस्ट को पड़ताल किये जाने तक 285 लोगों ने शेयर किया है और 168 लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
पड़ताल
हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत की और सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल ट्विटर पर गए। वहां हमें बहुत से वीडियो और तस्वीरें मिली, जिसमें उनके दाएं हाथ में नीले रंग का फ्रैक्चर बैंड नज़र आया।
शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर सर्च से हमें मालूम हुआ की वायरल हो रही दूसरी तस्वीर मध्य प्रदेश के झाबुआ की है।
वायरल हो रही दोनों तस्वीरों को थोड़ा ग़ौर से देखें तो पहली तस्वीर बैक कैमरे यानी सामने से ली गयी है, जबकि दूसरी तस्वीर बतौर सेल्फी यानी फ्रंट कैमरा से ली गयी है। आपको बता दें की सेल्फी की तस्वीरों में मिरर रिफ्लेक्शन आता है, जिससे दाएं की चीज़ें बाएं में और बाएं की दाएं में नज़र आती हैं।
नॉर्मल तस्वीर में देख सकते है की शर्ट के बटन दाहिनी तरफ हैं। बता दें की लड़कों के शर्ट के बटन दाहिनी तरफ होते है। वहीं, सेल्फी में शर्ट के बटन बायीं तरफ नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों तस्वीरों में शिवराज सिंह के क़रीब में खड़े बॉडीगार्ड की पॉकेट को पहली तस्वीर में दाईं तरफ और दूसरी तस्वीर में फ्लिप्ड हो जाने की वजह से बायीं तरफ देखा जा सकता है।
विश्वास टीम ने शिवराज सिंह के नाम से वायरल हो रही इन तस्वीरों की बारे में बात की। उन्होंने हमें बताया, ‘‘उनके दाहिने हाथ की हथेली का ऑपरेशन हुआ है और पट्टी उसी हाथ में बंधी हुई है, लेकिन मेरी तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा है वह फ़र्ज़ी है’’।
अब बारी थी इस पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले फेसबुक यूजर Akash Gupta की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया की इस यूजर को 39,207 लोग फॉलो करते हैं। यह यूजर अलीगढ का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास टीम की पड़ताल में शिवराज सिंह की वायरल हो रही तस्वीर भ्रामक साबित होती है। दरअसल वायरल हुई पहली तस्वीर बैक कैमरे की है और दूसरी तस्वीर फ्रंट कैमरा (सेल्फी) से ली गयी है। जिसकी वजह से दूसरी तस्वीर में मिरर रिफ्लेक्शन आ गया है।
- Claim Review : शिवराज की भूल ही गये जनता को कौन सा हाथ दिखाया था टूटा सुबह मे और शाम को दूसरे क्षेत्र गये तो याद ही नहीं रहा प्लास्टर किस हाथ मे बंधवाया था !
- Claimed By : Fb User- Akash Gupta
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...