X
X

Fact Check: पुलिस द्वारा शराब पी कर हंगामा कर रहे युवक की पिटाई को चालान से जोड़कर किया जा रहा है वायरल

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Sep 18, 2019 at 07:49 PM
  • Updated: Sep 23, 2019 at 11:07 AM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कुछ पुलिसवालों को एक व्यक्ति की पिटाई करते देखा जा सकता है। पोस्ट में क्लेम किया जा रहा है कि नए सड़क यातायात चालान नियमों का पालन न करने पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली में इस व्यक्ति की पिटाई की। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा सही नहीं है। असल में सड़क पर शराब के नशे में धुत्त इस व्यक्ति ने हंगामा किया तो लोगों की शिकायत पर पुलिस इसे पकड़ने पहुंची। पुलिस से भी जब इसने हाथापाई की तो पुलिस ने इसकी पिटाई की। मुंगेली SP के अनुसार, पुलिस द्वारा शराबी की पिटाई के मामले की जांच हो रही है।

CLAIM

वायरल पोस्ट में वीडियो है जिसमें कुछ पुलिसवालों को एक व्यक्ति की पिटाई करते देखा जा सकता है। पोस्ट में क्लेम किया जा रहा है, “मोदीजी के बनाएं नया कानून मिशन चालान की नई नई फिल्म आ रही है यह कानून सीर्फ गरीबों पर चलाया जा राहा है यह विडियो छत्तीसगढ़ राज्य के जिला मुंगेली की है बहुत ही सर्मनाक है ऐसे कानून से पुलिसकर्मी अपने आप को राजा समझने लगे तालीबानी फरमान चलाया जा रहा है इसे जल्द ही रोका जाए नही तो ऐसा होगा की पुलिस वाले लोग किसी की खून ही न कर दे या जनता आक्रोशित होने न लग जाए और परिणाम उल्टा ही हो।”

FACT CHECK

हमने इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए इस वीडियो को Invid टूल पर डाला और इसके कीफ्रेम्स निकाले। इन कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर की एक खबर मिली जिसमें इस वीडियो को इम्बेड किया गया था। खबर के अनुसार वीडियो में पिटता दिख रहा व्यक्ति एक शराबी है जो सड़क पर नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। पुलिसवालों ने पहले उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। बाद में उसे मारा और पकड़कर थाने लाया गया।

हमें ये खबर जागरण की सहियोगी वेबसाइट नईदुनिया पर भी मिली।

ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने मुंगेली SP सी डी टंडन से बात की। उन्होंने हमें बताया, “9 सितम्बर को पुलिस को एक शिकायत कॉल आया जिसमें कुछ शराबियों द्वारा रोड पर हंगामा करने की बात की गयी। पुलिस पहुंची तो एक शराबी को ऑटो में बिठाया गया और दूसरे ने बैठने से मना कर दिया। पुलिस के समझाए जाने पर भी शराबी ने हंगामा चालू रखा और हाथापाई की तो उसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, पुलिस द्वारा शराबी की पिटाई भी अमानवीय व्यवहार था। इसलिए पुलिसकर्मी के खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये शराबी किसी वाहन पर नहीं थे। इसलिए चालान का तो सवाल ही नहीं उठता। वायरल खबर का संदर्भ बिल्कुल गलत है।”

इस पोस्ट को Bollywood blues नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया था। इस पेज के कुल 12,366 फ़ॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा सही नहीं है। असल में सड़क पर शराब के नशे में धुत्त इस व्यक्ति ने हंगामा किया तो लोगों की शिकायत पर पुलिस इसे पकड़ने पहुंची। पुलिस से भी जब इसने हाथापाई की तो पुलिस ने इसकी पिटाई की। मुंगेली SP के अनुसार, पुलिस द्वारा शराबी की पिटाई के मामले की जांच हो रही है। इस खबर का Motor Vehicles Act या चालान से कोई संबंध नहीं है।

Motor Vehicles Act के आने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें वायरल हो रहीं हैं। इस विषय में विश्वास न्यूज़ के पहले भी कई फैक्ट चेक किये हैं। इनमें से कुछ आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • Claim Review : मोदीजी के बनाएं नया कानून मिशन चालान की नई नई फिल्म आ रही है यह कानून सीर्फ गरीबों पर चलाया जा राहा है यह विडियो छत्तीसगढ़ राज्य के जिला मुंगेली की है
  • Claimed By : FB page Bollywood blues
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later