Fact Check : गुजरात में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पिछले साल की है, तस्वीर अभी की बताकर वायरल
पिछले साल 23 अक्टूबर की घटना से जुड़ी तस्वीर को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Nov 26, 2024 at 06:03 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल की जा रही है। इसमें एक गिरे हुए पुल को देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि गुजरात में हाल ही में एक पुल गिर गया।
इसे सच मानकर दूसरे कई यूजर्स तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। पिछले साल 23 अक्टूबर की घटना से जुड़ी तस्वीर को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
जय भीम नाम के एक फेसबुक पेज ने 22 नवंबर को एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया, “देखिए गुजरात में मेट्रो पुल का क्या हाल हैं। कितनी मजबूती से बना था। ये पुल गिरने में समय नहीं लगा है।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी समान या मिलते जुलते दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट में अंग्रेजी में बीएमडब्ल्यू के बारे में भी लिखा हुआ है। पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया। हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 10 नवंबर 2023 को पब्लिश इस खबर में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए बताया गया कि गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। इस घटना में दो लोग मारे गए।
इंडिया टुडे की खबर से यह साबित हो गया कि एक साल पुरानी घटना को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
सर्च के दौरान गुजराती जागरण डॉट कॉम पर भी घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो मिला। खबर में बताया गया कि पालनपुर में आरटीओ सर्कल के पास एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। सीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच गर्डर के गिरने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। संबंधित खबर यहां पढ़ें।
हमें एएनआई के एक्स हैंडल पर भी घटना से जुड़ा एक वीडियो। इसे भी 23 अक्टूबर 2023 को अपलोड करते हुए बताया गया था कि गुजरात के पालनपुर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए गुजराती जागरण डॉट कॉम के एसोसिएट एडिटर जीवन कर्पूरिया से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट से जुड़ी घटना एक साल पहले हुई थी। पिछले साल 23 अक्टूबर को पालनपुर में रेलवे लाइन के ऊपर बन रहा पुल का एक हिस्सा गिर गया था।
जांच के अंत में फेसबुक पेज की जांच की गई। पता चला कि जय भीम नाम के इस पेज को 36 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वर्ष 2023 के अक्टूबर महीने में गुजरात के पालनपुर में निर्माणाधीन रेलवे पुल के एक हिस्से के गिरने से जुड़ी तस्वीर को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : गुजरात में हाल ही में पुल गिरा
- Claimed By : FB Page Jai Bhim
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...