X
X

Fact Check: धुले (ग्रामीण) सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को अवधान गांव के मतदान केंद्रों पर 0 वोट मिलने का दावा FAKE

महाराष्ट्र के धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान गांव के (मतदान केंद्रों पर पड़े) मतों की गिनती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को शून्य मत मिलने का दावा फेक और तथ्यहीन है। अवधान गांव में चार मतदान केंद्र थे और इन चारों केंद्रों पर कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 1057 वोट मिले हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के धुले विधानसभा क्षेत्र में एक गांव अवधान में लगभग 70 फीसदी लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को वोट दिया, लेकिन मतगणना के दौरान उन्हें शून्य वोट मिला, जिसके बाद गांव के लोग चुनावी नतीजों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया। वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा पूरी तरह से गलत और तथ्यों से परे है। धुले (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को शून्य वोट नहीं मिला। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अवधान गांव में बने मतदान केंद्रों पर उन्हें मिले कुल वोटों की संख्या 1000 से अधिक है।

क्या है वायरल?

एक्स यूजर ‘Krishna Kant’ ने पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “महाराष्ट्र में कुछ ऐसे हुआ चुनाव धुले सीट के एक गांव अवदान के लगभग 70% लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल बाबा को वोट दिया लेकिन मिला उन्हें 0 वोट। अब गांव के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब लोग कहेंगे कि यह बातें हार से उपजी कुंठा का परिणाम है।”

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे, जिसमें बीजेपी को 132 सीटें, शिवसेना (शिंदे) को 57, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) को 41 सीटें मिली हैं। दो- तिहाई से अधिक बहुमत के साथ यह गठबंधन (महायुति) महाराष्ट्र में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहा है।

शिवसेना (उद्धव) को 20 सीटें और कांग्रेस को 16 सीटें और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) को 10 सीटें मिली। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद नतीजों के मुताबिक, महाराष्ट्र के धुले (ग्रामीण) विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र मनोहर पाटिल को जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास पाटिल दूसरे नंबर पर रहे।

धुले ग्रामीण विधानसभा चुनाव के नतीजे (Source-ECI)

इस सीट पर जीत-हार के वोटों का अंतर 66320 रहा। वायरल पोस्ट में किए गए दावे के मुताबिक, धुले विधानसभा सीट के अवदान गांव के मतदान केंद्रों पर कुणाल पाटिल को मतगणना में शून्य वोट मिलने का जिक्र है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों के आंकड़ों को फॉर्म 20 में रखा जाता है और यह फॉर्म बाद में शेयर किया जाता है।

इसलिए हमने इस दावे को लेकर धुले के डिप्टी कलेक्टर (निर्वाचन अधिकारी) गंगाराम तलपड़े से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि धुले ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी को किसी भी मतदान केंद्र पर मतगणना के दौरान शून्य वोट मिलने का दावा फेक है। उन्होंने हमें इस मामले को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क करने को कहा।

विश्वास न्यूज के साथ बातचीत में धुले के रिटर्निंग ऑफिसर रोहन कुंवर ने पुष्टि करते हुए बताया, “धुले (ग्रामीण) विधानसभा के किसी भी मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को मतगणना के दौरान शून्य मत मिलने का दावा गलत है। उन्हें किसी भी मतदान केंद्र पर 50 से कम वोट नहीं मिले हैं।” कुंवर ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास  पाटिल ने इस तरह की शिकायत नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया पर जब ऐसे दावे वायरल हुए तो धुले रूरल इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के एक्स हैंडल से मतदान केंद्रों पर पड़े मतों (फॉर्म 20) के आंकड़ों को शेयर किया गया।

इस फॉर्म में अवधान गांव के चार मतदान केंद्रों (247, 248,249,250) पर मतगणना के दौरान गिने गए वोटों की संख्या का जिक्र है, जो क्रमश: 227, 234, 252 और 344 है। यानी अवधान गांव के मतदान केंद्रों पर पाटिल को कुल 1057 वोट मिले।

वायरल वीडियो को ‘Dr Sangram Gokulsingh Patil’ नामक एक्स हैंडल की प्रोफाइल से शेयर किया गया है, जिस पर धुले के जिला सूचना कार्यालय एक्स हैंडल से टिप्पणी करते हुए कहा गया है, “धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है।”

हमारी जांच से स्पष्ट है कि धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को मतगणना के दौरान अवधान गांव के वोटों की गिनती के दौरान शून्य वोट मिलने का दावा फेक और तथ्यों से परे है।

23 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन सत्ता में फिर से वापसी करने में सफल रहा है।

23 नवंबर को मतदान के बाद सामने आए महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे (Source-ECI)

वायरल दावे को शेयर करने वाले यूजर को एक्स पर करीब 24 हजार लोग फॉलो करते हैं। चुनाव से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: महाराष्ट्र के धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान गांव के (मतदान केंद्रों पर पड़े) मतों की गिनती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को शून्य मत मिलने का दावा फेक और तथ्यहीन है। अवधान गांव में चार मतदान केंद्र थे और इन चारों केंद्रों पर कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 1057 वोट मिले हैं।

  • Claim Review : महाराष्ट्र के धुले विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को अवधान गांव में मतगणना के दौरान मिले शून्य वोट।
  • Claimed By : X User-Krishna Kant
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later