Fact Check : गोविंदा नहीं गए बागेश्वर धाम, वायरल वीडियो 2019 का वडताल स्वामीनारायण मंदिर का है
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया की अभिनेता गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने को लेकर वायरल दावा गलत है। दरअसल यह वीडियो साल 2019 का वडताल स्वामीनारायण मंदिर का है, जिसे अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Nov 23, 2024 at 04:57 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गोविंदा को अपनी बीमारी के बारे में बोलते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल दावा गलत है। असल में गोविंदा ने यह बातें बागेश्वर धाम में नहीं, बल्कि गुजरात स्थित वडताल धाम के मंच पर कही थी। जब साल 2019 में वो वडताल धाम में स्थित प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर गए थे। वीडियो को अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक पेज ‘बागेश्वर धाम सरकार फैन page’ ने (आर्काइव लिंक) 20 नवंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “
गोविंदा पहुंचे बागेश्वर धाम l bageshwar dham l बागेश्वर धाम सरकार ”
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वीडियो VADTAL MANDIR के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 13 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, अभिनेता गोविंदा ने वडताल धाम का दौरा किया।
हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट TV9 Gujarati के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। 12 नवंबर 2019 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो उस समय का जब वड़ताल स्वामीनारायण मंदिर में देव दिवाली समारोह मनाया गया था और इस मौके पर अभिनेता गोविंदा भी मौजूद थे।
पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस समय हमने वीडियो को लेकर नईदुनिया के छतरपुर के ब्यूरो चीफ अब्बास अहमद से संपर्क किया था। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया था। उन्होंने बताया था कि गोविंदा का यह वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है।
फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, विराट कोहली, सलमान खान और शाहरुख़ खान के नाम से भी ऐसी फर्जी पोस्ट वायरल हो चुकी है, जिसकी जांच विश्वास न्यूज ने की है। फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले पेज को स्कैन किया। पता चला इस पेज को करीब 6 लाख लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया की अभिनेता गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने को लेकर वायरल दावा गलत है। दरअसल यह वीडियो साल 2019 का वडताल स्वामीनारायण मंदिर का है, जिसे अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : गोविंदा पहुंचे बागेश्वर धाम
- Claimed By : बागेश्वर धाम सरकार फैन page
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...