X
X

Explainer: अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैकर्स से बचाने के लिए कैसे करें टू स्टेप वेरिफिकिशन का इस्तेमाल

सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अकाउंट हैक होने के बाद रिस्टोर कैसे हो सकता है और मजबूत पासवर्ड कैसे बनाया जा सकता है? आइए, एक नजर डालते हैं कि कैसे अकाउंट को सुरक्षित रखा जाए और उसे रिस्टोर किया जाए?

How to secure social media accounts and restore it

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। इसी साल सितंबर में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय का एक्स अकाउंट हैक कर उससे क्रिप्टो करेंसी के प्रमोशन का मामला सामने आया था। जब खास लोगों के अकाउंट हैक हो सकते हैं, तो आम आदमी के भी हो सकते हैं। सवाल उठता है कि अकाउंट हैक होने के बाद रिस्टोर कैसे हो सकता है और मजबूत पासवर्ड कैसे बनाया जा सकता है?

यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पासवर्ड को लेकर नॉर्डपास ने डार्क वेब सहित विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों से निकाले गए 2.5TB डेटाबेस की समीक्षा और विश्लेषण किया। उन्होंने मालवेयर द्वारा चुराए गए या डेटा लीक में उजागर हुए पासवर्ड का विश्लेषण किया। ज्यादातर मामलों में वे ईमेल पतों के साथ लीक हो गए थे। इसमें ऐसे पासवर्ड निकाले गए, जिन्हें आसानी से क्रैक किया जा सकता है। समीक्षा में पता चला कि ‘123456’ दुनिया का सबसे खराब पासवर्ड है। इसमें सबसे ज्यादा लोगों द्वारा प्रयोग किया गया पासवर्ड 123456 है, जिसे एक सेकंड में क्रैक किया जा सकता है।

पासवर्ड को जटिल बनाएं

सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैकर्स से सुरक्षित रखने के लिए अपने पासवर्ड को जटिल और मजबूत बनाएं। साथ ही टू स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग करें। फेसबुक पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव करने के लिए प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और सेटिंग और प्राइवेसी में जाएं। इसके बाद सेटिंग और वहां से अकाउंट सेंटर पर जाएं। इसके बाद पासवर्ड और सिक्योरिटी पर क्लि​क करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट करें।

इसी तरह से एक्स पर इसको एक्टिव करने के लिए साइड मेन्यू में मोर पर क्लिक कीजिए और सेटिंग और प्राइवेसी पर जाएं। यहां सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस के बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें। यहां से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट किया जा सकता है।

गूगल के लिए गूगल अकाउंट में जाकर सिक्योरिटी पर क्लिक कीजिए। यहां ‘हाउ टू साइन इन गूगल’ पर जाकर टू स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव को किया जा सकता है।

अकाउंट हैक होने की स्थिति में

फेसबुक

फेसबुक अकाउंट हैक होने की स्थिति में www.facebook.com/hacked पर जाएं। इस पर कुछ सवालों के जवाब देने के बाद यूजर को कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर के पास पासवर्ड चेंज करने का विकल्प आ जाएगा। पासवर्ड भरते समय आपको उसके वीक या मजबूत होने के संकेत मिल जाएंगे।

एक्स

एक्स का अकाउंट हैक होने और लॉगइन नहीं होने पर इस लिंक पर क्लिक कीजिए और दिए गए फॉर्म को भरिए। उसमें यूजर नेम, मेल आईडी समेत कुछ अन्य जानकारी देनी होगी।

गूगल

गूगल अकाउंट को रिस्टोर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, जहां से आपको अकाउंट रिकवर करने के लिए जानकारी मिलेगी।

एक्सपर्ट की राय

साइबर एक्सपर्ट एवं सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ के चेयरमैन अनुज अग्रवाल का कहना है कि अकाउंट्स का पासवर्ड मजबूत होना चाहिए।

साइबर एक्सपर्ट एवं इंडियन साइबर आर्मी के संस्थापक किसलय चौधरी ने भी पासवर्ड को मजबूत करने के लिए टिप्स दिए। उनका कहना है कि साइबर अपराध से मतलब कंप्यूटर, नेटवर्क और इंटरनेट के जरिए होने वाला अपराध है। ऐसे अपराध से खुद को बचाने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अपनाएं। ये यूजर्स को सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है। अगर कोई यूजर के नाम से लॉग-इन करता है तो मोबाइल या अन्य डिवाइस पर एक मैसेज के जरिए कोड भेजा जाता है, जिससे यूजर को पता चल सकता है कि उसके यूजर नेम से कोई लॉग-इन कर रहा है और वह उसे रोक भी सकता है।

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later