Fact Check: पोलिंग बूथ पर 8वीं की छात्रा का वायरल वीडियो नवंबर 2024 चुनावों का नहीं, पुराना है
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम नाबालिग लड़की के मतदान करने जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता, बीएलओ और एक शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। उस घटना के वीडियो को अब 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद वायरल किया जा रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Nov 21, 2024 at 02:16 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 20 नवंबर को महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की नौ सीटों के लिए भी उपचुनाव हुआ। वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर मतदान केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आठवीं क्लास की एक छात्रा को दिखाया गया है, जो मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची थी। इसको लेकर कुछ लोग वहां हंगामा करते दिख रहे हैं। मतदान के बाद जिस तरह से यह वीडियो वायरल हुआ है, उससे ऐसा लग रहा है कि जैसे यह 20 नवंबर को हुए मतदान से जुड़ा हुआ है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान से इंटरनेट पर मौजूद है और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र का है। इसका 20 नवंबर को हुए चुनावों से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट?
एक्स यूजर Surya Pratap Singh IAS Rtd. ने 20 नवंबर की शाम को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए विशेष समुदाय पर निशाना साधा है।
बच्ची की पहचान छिपाने के मकसद से हम यहां पोस्ट का लिंक नहीं दे रहे हैं।
फेसबुक यूजर Sanjeev Awasthi ने भी 21 नवंबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए समुदाय विशेष पर निशाना साधा है।
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को चेक किया। इसमें ‘कुंदरकी विकास खंड’ लिखा दिख रहा है।
इस आधार पर कीवर्ड से सर्च करने पर हमें यूपी तक वेबसाइट पर 7 मई 2024 को छपी खबर का लिंक मिला। इसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। खबर में लिखा है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान लिए यूपी की संभल लोकसभा सीट के लिए वोट डाले गए। संभल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कुंदरकी विधानसभा के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूपी भाजपा के एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे कुंदरकी विधानसभा के बूथ नंबर 398 का बताया गया है। आरोप है कि एक नाबालिग लड़की 40 वर्षीय महिला की वोटर पर्ची लेकर मतदान करने पहुंची थी। भाजपा ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
9 मई 2024 को अमृत विचार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुंदरकी विधानसभा पर 8वीं क्लास की बच्ची का मतदान केंद्र पर पर्ची लेकर पहुंचने का वीडियो सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह के वीडियो बयान को अमृत विचार के एक्स हैंडल पर भी सुना जा सकता है।
21 मई 2024 को अमर उजाला में भी इस बारे में खबर छपी है। इसके मुताबिक, कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर वोट डालने पहुंची आठवीं क्लास की छात्रा के मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता, बीएलओ और शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिक्षामित्र को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। जांच में लड़की की उम्र 16 साल पाई गई।
इससे यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वायरल हुआ था।
दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, “20 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। वोटिंग के दौरान यूपी के करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ और मुजफ्फरनगर में पुलिस से झड़पें हुईं। मीरापुर सीट पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को वहां से भागना पड़ा। इसके बाद ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने लोगों को खदेड़ने के लिए रिवॉल्वर तान दी थी।”
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 20 नवंबर को छपी खबर के अनुसार, कुंदरकी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 58.18 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, सपा प्रत्याशी के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई थी। 23 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे।
इस बारे में हमने मुरादाबाद में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी संजय रस्तोगी से संपर्क कर उनके साथ वायरल वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था।
पुराने वीडियो को उपचुनाव के दौरान शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 9 लाख 36 हजार फॉलाअर्स हैं।
निष्कर्ष: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम नाबालिग लड़की के मतदान करने जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता, बीएलओ और एक शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। उस घटना के वीडियो को अब 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : 20 नवंबर को हुए चुनावों में नाबालिग लड़की वोट डालने पहुंची।
- Claimed By : X User- Surya Pratap Singh IAS Rtd.
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...