Fact Check : सीएम आतिशी ने केजरीवाल को लेकर नहीं की यह पोस्ट, पैरोडी अकाउंट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीएम आतिशी के नाम से की गई पोस्ट के आधार पर केजरीवाल के उत्पीड़न को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत है। वायरल पोस्ट असली नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट से की गई है, जिसे लोग अब गलत दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Nov 20, 2024 at 11:00 AM
- Updated: Nov 20, 2024 at 11:02 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के नाम से सोशल मीडिया पर एक्स की एक कथित पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में कहा जा रहा है कि तिहाड़ जेल में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी। पोस्ट की प्रोफाइल पिक्चर पर दिल्ली की सीएम आतिशी की तस्वीर लगी हुई है। यूजर्स इस पोस्ट को सच समझकर केजरीवाल पर तंज कसते हुए इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल पोस्ट असली नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट से की गई है, जिसे लोग अब गलत दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘भास्कर भट्टाचार्जी’ ने 13 नवंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा हुआ है, “तिहाड़ जेल में केजरीवाल जी पर हुए अत्याचार और यौन शोषण का जवाब दिल्ली की जनता बीजेपी को हरा कर देगी।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि सीएम आतिशी ने इस तरह का कोई पोस्ट किया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने आतिशी के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भी खंगाला। हमें वहां पर भी ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली। फिर हमने वायरल पोस्ट को गौर से देखा। हमने पाया कि @atishi_maarlena लिखा हुआ था, जबकि सीएम आतिशी के आधिकारिक एक्स का यूजर नेम @AtishiAAP है। हमने वायरल पोस्ट में मौजूद @atishi_maarlena नामक अकाउंट के बारे में सर्च करना शुरू किया।
@atishi_maarlena नामक अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि यह सीएम आतिशी के नाम से बना एक पैरोडी अकाउंट है। इस अकाउंट से वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) 12 नवंबर 2024 को की गई है। अकाउंट के बायो में लिखा हुआ है कि यह एक पैरोडी अकाउंट है। यह ट्वीट्स केवल मनोरंजन और व्यंग्य के लिए है। यह| किसी से संबद्ध नहीं। यह आतिशी का फैन अकाउंट है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण में आम आदमी पार्टी से जुड़ी खबरों को कवर करने वाले रिपोर्टर वीके शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। सीएम आतिशी ने इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की है।
अंत में हमने वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को छह हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को असम का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीएम आतिशी के नाम से की गई पोस्ट के आधार पर केजरीवाल के उत्पीड़न को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत है। वायरल पोस्ट असली नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट से की गई है, जिसे लोग अब गलत दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : सीएम आतिशी ने ट्वीट कर बताया कि केजरीवाल पर तिहाड़ जेल में अत्याचार और यौन शोषण हुआ था।
- Claimed By : FB User Bhaskar Bhattacharjee
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...