Fact Check: लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की जेल में मुलाकात का दावा फर्जी, वायरल वीडियो 2018 जोधपुर सेंट्रल जेल का है
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि सलमान खान के लॉरेंस बिश्नोई से जेल में मिलने के दावे से वायरल वीडियो साल 2018 का है, जब सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिलने के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। उसी वीडियो को अब कुछ लोग हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Nov 18, 2024 at 03:57 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जेल के बाहर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को देखा जा सकता है। वीडियो में कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। अब कुछ लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से मिलने जेल गए हैं। कई यूजर्स इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि सलमान खान का यह वीडियो साल 2018 का है, जब सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिलने के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। उसी वीडियो को अब कुछ लोग हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर Micky Chaurasia ने (आर्काइव लिंक) 10 नवंबर को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सलमान खान लारेंस विश्वनोई से मिलने जेल पहुँच गए और उनका बॉडीगार्ड शेरा बार बार पलट कर देख रहा है कि भाई को कहीं कोई … ???”
ऐसे ही एक अन्य यूजर Biswaranjan Roy ने भी वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा है,”सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने geya jail…”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
चूंकि वायरल वीडियो में लाइव हिंदुस्तान का लोगों का नजर आ रहा है, इसलिए हमने सबसे पहले लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर सर्च किया। हमें वीडियो का लंबा वर्जन 7 अप्रैल 2018 को अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो उस समय का है, जब अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने वर्ष 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में जमानत दी थी।”
सर्च में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट Sansad TV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 7 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, सलमान खान जोधपुर जेल में दो रातें बिताने के बाद जेल से बाहर आ गए। सलमान को 5 अप्रैल 2018 को काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया गया था और 7 अप्रैल को उन्हें जमानत दी गई थी।”
वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है। 8 अप्रैल 2018 को प्रकाशित खबर में बताया गया, राजस्थान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले से जुड़े एक केस में जमानत मिलने के बाद सलमान खान को जोधपुर सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया l सलमान मुंबई स्थित अपने अपने घर पहुंचे, लेकिन बिना अदालत के आदेश के देश से बाहर नहीं जा पाएंगे l “
वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है।
पुष्टि के लिए हमने वीडियो को जोधपुर के स्वतंत्र पत्रकार रंजन दवे के साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो पुराना है। यह वीडियो जोधपुर सेंट्रल जेल का है, जब सलमान खान पहली बार जेल गए थे हिरण शिकार के मामले में।
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और सलमान खान का वायरल वीडियो जोधपुर जेल का है। जिससे साफ़ है कि लोग वीडियो को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
सलमान खान से जुड़े अन्य दावों के फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को बिहार का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि सलमान खान के लॉरेंस बिश्नोई से जेल में मिलने के दावे से वायरल वीडियो साल 2018 का है, जब सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिलने के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। उसी वीडियो को अब कुछ लोग हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : सलमान खान लारेंस विश्वनोई से मिलने जेल पहुँच गए
- Claimed By : फेसबुक यूजर- Micky Chaurasia
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...