Fact Check: धोनी के नाम पर 7 रुपये का सिक्का नहीं जारी करेगी सरकार, वायरल दावा गलत
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया वायरल दावा गलत है। सरकार ने भी दावे का खंडन किया है। वायरल ‘द तथ्य न्यूज’ नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने इस पोस्ट को सटायर के तौर पर शेयर किया था, जिसे लोग सच समझकर वायरल कर रहे हैं ।
- By: Pragya Shukla
- Published: Nov 15, 2024 at 04:56 PM
- Updated: Nov 15, 2024 at 05:06 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में सरकार सात रुपये का सिक्का शुरू करने जा रही है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। सरकार ने भी दावे का खंडन किया है। वायरल ‘द तथ्य न्यूज’ नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने इस पोस्ट को सटायर के तौर पर शेयर किया था, जिसे लोग सच समझकर वायरल कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
इंस्टाग्राम यूजर mrtaufik005 ने 12 नवंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “धोनी के सम्मान में नए सिक्के जारी करेगा RBI।” पोस्ट पर लिखा हुआ है, “RBI महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में जारी करेगा 7 रूपये के नए सिक्के थाला एक बार फिर चमके क्या आरबीआई ये सही कर रहा है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई जानकारी यहां पर नहीं मिली। हमने प्रेस रिलीज वाले सेक्शन को भी खंगाला। हमें वहां पर भी दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। आरबीआई अगर कोई नई नोट या सिक्का जारी करता है, तो वो उसकी प्रेस रिलीज भी जारी करता है। लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने धोनी के भी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला। हमें वहां पर भी दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि, हमें जांच के दौरान प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो छत्तीसगढ़ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट मिली। पोस्ट को 14 नवंबर 2024 को शेयर किया गया है। पोस्ट में वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे गलत बताया गया है।
पोस्ट में वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च करने पर हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट ‘द तथ्य न्यूज’ नामक एक अकाउंट पर मिली। पोस्ट को 3 नवंबर 2024 को शेयर किया गया है। पोस्ट में वायरल दावे को सटायर बताया है। पेज को खंगालने पर हमने पाया कि यह एक सटायर इंस्टाग्राम पेज है। यहां पर इसी तरह की पोस्ट को शेयर किया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है।
अंत में हमने वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 46 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया वायरल दावा गलत है। सरकार ने भी दावे का खंडन किया है। वायरल ‘द तथ्य न्यूज’ नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने इस पोस्ट को सटायर के तौर पर शेयर किया था, जिसे लोग सच समझकर वायरल कर रहे हैं ।
- Claim Review : सरकार धोनी के नाम से 7 रूपये का सिक्का शुरू करने जा रही है।
- Claimed By : Inst user mrtaufik005
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...