X
X

Fact Check: राम मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने वाला वीडियो वायनाड कांग्रेस ने नहीं जारी किया था

राम मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने वाले वीडियो को लेकर जिला वायनाड कांग्रेस कमेटी की ओर से अप्रैल 2024 में पुलिस को शिकायत देकर वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था कि यह वीडियो जिला वायनाड कांग्रेस कमेटी के नाम से शेयर किया गया था।

Fact Check, Waynad, Congress, rahul gandhi, priyanka gandhi vadra,

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शुरू में राम मंदिर को दिखाया गया है और बाद में इसकी जगह मस्जिद को दिखाया गया है। वीडियो के अंत में वायनाड कांग्रेस कमेटी की तरफ से राहुल गांधी को वोट देने की अपील की गई है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी के पक्ष में वोट करने के लिए राम मंदिर की जगह मस्जिद वाला वीडियो बनाया है।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी वायरल हुआ था, तब वायनाड कांग्रेस की तरफ से पुलिस को शिकायत देकर इस वीडियो को बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। वीडियो को शेयर करने पर एर्नाकुलम ग्रामीण साइबर पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।

क्या है वायरल पोस्ट

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस तस्वीर को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया।

फेसबुक यूजर Avneesh Kumar ने 10 नवंबर को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

यह देखिए कांग्रेस ने अपनी वायानाड लोकसभा सीट कि राहुल गांधी को वोट करने के लिए किस तरीके की एड बनाई है शेम शर्म शर्म शर्म कांग्रेस
सेक्युलर हिन्दुओं अब तो कम से कम आंखें खोलो

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कीवर्ड से सर्च करने पर हमें एएनआई की वेबसाइट पर 26 अप्रैल 2024 को छपी रिपोर्ट मिली। इसमें लिखा है कि कांग्रेस की वायनाड जिला समिति ने पार्टी इकाई के नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ‘फर्जी वीडियो’ के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की है। शिकायत में कहा गया है कि यह देखा गया है कि देश के धार्मिक सद्भाव को नष्ट करने के इरादे से वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी के नाम पर एक फर्जी वीडियो बनाया और शेयर किया जा रहा है। शिकायत में वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इसे सोशल मीडिया से हटाने की भी अपील की गई।

27 अप्रैल 2024 को NewsX Live के यूट्यूब चैनल पर भी इससे संबंधित वीडियो न्यूज को देखा जा सकता है। इसमें बताया गया है कि वायनाड कांग्रेस समिति ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। इसमें वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर भी 4 मई 2024 को इससे संबंधित खबर को देखा जा सकता है। इसमें लिखा है कि एर्नाकुलम ग्रामीण साइबर पुलिस ने मुवत्तुपुझा विधायक मैथ्यू कुझालनदन की शिकायत मिलने के बाद राजेश जी नायर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसने एक वॉट्सऐप ग्रुप पर वीडियो को शेयर किया था। 30 सेकंड के वीडियो की शुरुआत अयोध्या में राम मंदिर को दर्शाने वाले एक गाने से होती है। बाद में इसमें दिखाया गया कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बना दी गई है।

इस बारे में केरल कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीटी बलराम का कहना है कि वायनाड कांग्रेस द्वारा इस वीडियो को बनाकर वायरल करने का आरोप बेतुका है। यह विरोधी दल का काम होना चाहिए। वैसे हम लोग सामान्यतया वायनाड कांग्रेस कमेटी इस्तेमाल नहीं करते है। हम यहां यूडीएफ के नाम से चुनाव लड़ रहे हैं, अकेले कांग्रेस के नाम से नहीं। यदि हम पार्टी के नाम का उपयोग करते हैं तो हम ‘जिला कांग्रेस कमेटी वायनाड’ का उपयोग करेंगे।

नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई वायनाड सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ रही हैं।

वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। देहरादून में रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं।

निष्कर्ष: राम मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने वाले वीडियो को लेकर जिला वायनाड कांग्रेस कमेटी की ओर से अप्रैल 2024 में पुलिस को शिकायत देकर वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था कि यह वीडियो जिला वायनाड कांग्रेस कमेटी के नाम से शेयर किया गया था।

  • Claim Review : कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी के पक्ष में वोट करने के लिए राम मंदिर की जगह मस्जिद वाला वीडियो बनाया है।
  • Claimed By : FB User- Avneesh Kumar
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later