Fact Check : लॉरेंस बिश्नोई को लेकर नहीं, मुसलमानों के पक्ष में राजनाथ सिंह ने दिया था वायरल बयान
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप की जांच की। यह एडिटेड साबित हुई।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Oct 29, 2024 at 03:06 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भाषण की एक क्लिप वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा है कि उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात दूर, उसे कोई अंगुली से भी छू नहीं पाएगा।
इस क्लिप को सच समझकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप की जांच की। यह एडिटेड साबित हुई। पता चला कि वर्ष 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श नगर विधानसभा के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देते हुए उन्होंने मुसलमानों की नागरिकता पर कहा था। इसका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम यूजर अशोक कुमार ने 28 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण की एक क्लिप का यूज करते हुए दावा किया कि उन्होंने कहा है कि लौरेंस बिश्नोइ को कोई अंगुली से छू तक नहीं सकता। रक्षामंत्रालय का आदेश।
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वायरल क्लिप के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इसे गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें असली वीडियो राजनाथ सिंह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 29 जनवरी 2020 को लाइव हुए इस वीडियो के साथ बताया गया कि दिल्ली के आदर्श नगर में राजनाथ सिंह ने पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया।
वीडियो के 47वें मिनट पर रक्षा मंत्री को यह बोलते हुए सुना जा सकता है, “जो भी मुसलमान भारत का नागरिक है। मैं दावे के साथ भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं, उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उंगली से भी उसे कोई छू नहीं पाएगा. इसके लिए मैं यकीन दिलाता हूं।”
गूगल ओपन सर्च के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर भी संबंधित पब्लिक मीटिंग से जुड़ी खबर मिली। 30 जनवरी 2020 को पब्लिश इस खबर में लिखा गया, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रैली में कहा, मैं मुसलमान भाइयों को भी कई बार कह चुका हूं, बार-बार जानबूझकर इस बात को मैं दोहराता हूं। आप वोट मुझे दें या न दें, ये फैसला तो आपको करना है, लेकिन हमारी नीयत व मांग पर आप संदेह मत कीजिए। जो भी मुसलमान भारत का नागरिक है। मैं दावे के साथ भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं, उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उंगली से भी उसे कोई छू नहीं पाएगा. इसके लिए मैं यकीन दिलाता हूं।” पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।
भाजपा की सोशल मीडिया टीम के प्रदेश सह संयोजक शशि कुमार ने विश्वास न्यूज को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जुड़ी वायरल पोस्ट फर्जी है। दिल्ली चुनाव के दौरान के भाषण से जुड़ी एडिटेड क्लिप वायरल की जा रही है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि अशोक कुमार नाम के इस इंस्टाग्राम यूजर को 979 लोग फॉलो करते हैं। अब तक इस हैंडल पर आठ सौ से ज्यादा पोस्ट की जा चुकी है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वायरल क्लिप एडिटेड साबित हुई। 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक पब्लिक मीटिंग में दिए गए भाषण के एक अंश को एडिट करके झूठ दावे के साथ वायरल किया गया।
- Claim Review : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को कोई अंगुली से छू तक नहीं सकता।
- Claimed By : IG User Ashok Kumar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...