Fact Check: हैदराबाद में पटाखों की दुकान में आग लगने से एक महिला घायल, 35 की मौत का दावा गलत
हैदराबाद में पटाखों की दुकान में आग लगने से एक महिला घायल हुई है। हादसे में 35 लोगों की मौत का दावा गलत है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Oct 29, 2024 at 01:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दीपावली से पहले हैदराबाद में पटाखों की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि हैदराबाद के सदर बाजार में स्थित पटाखों की दुकान में आग लग गई थी। इस हादसे में 7-8 गाड़ियां और रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा एक महिला को चोट आई थी। इस हादसे में 35 लोगों की मौत का दावा गलत है।
क्या है वायरल पोस्ट
इंस्टाग्राम यूजर vedikatextile_degana ने 28 अक्टूबर को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) किया। वीडियो पर लिखा है, “दिपावली से पहले कितने लोगों की जिंदगी चली गई पटाखों की फैक्ट्री में 35 लोगों कि“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। टाइम्स ऑफ इंडिया हैदराबाद के एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट कर इसे हैदराबाद में हुए हादसे का बताया गया है। 28 अक्टूबर को पोस्ट किए गए वीडियो के साथ में जानकारी दी गई है कि 27 अक्टूबर को पटाखों के थोक विक्रेता की दुकान पारस फायर क्रैकर्स में आग लग गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता चल पाया है। हादसे में कुछ गाड़ियां जल गई हैं।
27 अक्टूबर को एएनआई के एक्स हैंडल से इस हादसे के बारे में जानकारी पोस्ट की गई है। दुकान अवैध रूप से चल रही थी। हादसे में एक रेस्टोरेंट का काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि सात-आठ गाड़ियां जल गई हैं। हादसे में एक महिला मामूली रूप से घायल हुई है।
इस बारे में हमने हैदराबाद के जर्नलिस्ट श्री हर्षा से संपर्क किया। उनका कहना है कि इस हादसे में एक महिला को चोट आई है।
29 अक्टूबर को एबीपी लाइव में पीटीआई के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, 28 अक्टूबर को देर रात केरल के कासरगोड में पटाखों में आग लगने से करीब 98 लोग घायल हो गए। फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घायलों में आठ की हालत गंभीर है। हादसा नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान हुआ।
वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हैदराबाद में पटाखों की दुकान में आग लगने से एक महिला घायल हुई है। हादसे में 35 लोगों की मौत का दावा गलत है।
- Claim Review : पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई।
- Claimed By : Insta User- vedikatextile_degana
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...