Fact Check: अपशब्द बोलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का यह वीडियो डीपफेक है
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एक डीपफेक है, जहाँ बाइडन के होंठों के मूवमेंट को और उनकी आवाज को बदल दिया गया है। असली वीडियो 15 जुलाई, 2024 का था, जब बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या के प्रयास के बाद एक संबोधन किया था।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jul 23, 2024 at 03:54 PM
- Updated: Jul 24, 2024 at 05:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 21 जुलाई, 2024 को घोषणा की कि वे पुनर्निर्वाचन के लिए दावेदारी से अपने आपको दूर रखेंगे और अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें अपशब्दों का प्रयोग करते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से हटने की घोषणा के बाद बाइडन के पहले पब्लिक एड्रेस का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में AI की मदद से जो बाइडन की आवाज वाले ऑडियो क्लोन को जोड़ा गया है। यह वीडियो एक डीपफेक है। असली वीडियो 15 जुलाई, 2024 का था, जब बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या के प्रयास के बाद एक संबोधन किया था।
क्या है वायरल पोस्ट में?
X यूजर ‘pawan‘ (Archive) ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ” Breaking Now : President Joe Biden makes his first video address following dropping out of the Presidential race. ( ब्रेकिंग नाउ : राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद अपना पहला वीडियो संबोधन दिया।)।”
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को ठीक से देखा। वीडियो को ठीक से देखने पर नीचे बाईं ओर PSB न्यूज़ का लोगो नजर आ रहा है। कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें PSB न्यूज़ का 22 जुलाई 2024 का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो को डीपफेक बताते हुए लिखा गया था। “A deepfake video of President Joe Biden bearing our logo is circulating on social media. Biden did not make this statement. PBS News did not authorize the use of this video and we do not condone altering news video or audio in any way that could mislead the audience. (सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति जो बाइडन का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमारा लोगो लगा हुआ है। बाइडन ने यह बयान नहीं दिया है। पीबीएस न्यूज ने इस वीडियो के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी है और हम किसी भी तरह से न्यूज़ वीडियो या ऑडियो में बदलाव करने की अनुमति नहीं देते हैं, जिससे दर्शकों को गुमराह किया जा सके।)
इसके बाद हमने असली वीडियो को ढूंढ़ना शुरू किया। हमें यह पूरा असली वीडियो द व्हाइट हाउस के यूट्यूब चैनल पर 15 जुलाई को अपलोड मिला। इस वीडियो में वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले की निंदा कर रहे थे।
वीडियो को लेकर हमने हमारे पार्टनर डीएयू (एमसीए की पहल) से संपर्क साधा। एक्सपर्ट्स ने एआई जांचने वाले टूल्स, हाइव मॉडरेशन और लोकस के ऑडियो पर इस वीडियो को चेक किया और टूल ने इस ऑडियो को सिंथेटिक बताया। जहां तक विज़ुअल्स की बात है, हाइव मॉडरेशन ने वीडियो में दिखाए गए विज़ुअल्स के लिए डीपफेक मार्क किया और ट्रूमीडिया ने भी वीडियो में AI की सम्भावना जताई।
हमने इस विषय में एआई विशेषज्ञ अजहर माचवे से भी बात की। उन्होंने भी इसे डीपफेक बताया।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले X यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर pawan को X पर 2000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं। ।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एक डीपफेक है, जहाँ बाइडन के होंठों के मूवमेंट को और उनकी आवाज को बदल दिया गया है। असली वीडियो 15 जुलाई, 2024 का था, जब बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या के प्रयास के बाद एक संबोधन किया था।
- Claim Review : अपशब्द बोलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
- Claimed By : X User
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...