Fact Check: रिहाना, लेडी गागा और केटी पैरी नहीं शामिल हुईं मेट गाला 2024 में, उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरें वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रिहाना, लेडी गागा और केटी पैरी की ये वायरल तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाकर तैयार की गई हैं। इन तीनों ने ही इस वर्ष मेट गाला में शिरकत नहीं की थी।
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 9, 2024 at 03:00 PM
- Updated: May 9, 2024 at 06:47 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बीते हफ्ते Met Gala 2024 काफी चर्चा में रहा। इसमें पूरी दुनिया के सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। इस बीच सोशल मीडिया पर अमेरिकी पॉप स्टार्स रिहाना, लेडी गागा और केटी पैरी की इस गाला के नाम पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिनमें इन्हें बड़े ही फैंसी और गाला की थीम के अनुरूप कपड़े पहने देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों को तीनों की मेट गाला 2024 की तस्वीरें बताकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रिहाना, लेडी गागा और केटी पैरी की ये वायरल तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाकर तैयार की गई हैं। इन तीनों ने ही इस वर्ष मेट गाला में शिरकत नहीं की थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
अलग-अलग सोशल मीडिया यूजर ने इन तस्वीरों को भ्रामक दावों के साथ शेयर किया। वायरल तस्वीरों में रिहाना ने जंगल थीम पर आधारित हरे रंग का आउटफिट पहना है, जबकि केटी पेरी ने गाला की थीम पर आधारित एक क्लासी गाउन पहना है। वहीं, लेडी गागा ने एक ऑफ व्हाइट घुमावदार ड्रेस पहनी है।
सोशल मीडिया पर ‘हॉली मैग‘ रेडियो लैविनिय और यूमोइरस नाम के यूजर्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया।
पड़ताल
आपको बता दें कि 6 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट में हुए मेट गाला ने हर साल की तरह खूब सुर्खियां बटोरीं। भारतीय सेलिब्रिटीज जैसे आलिया भट्ट और नताशा पूनावाला के आउटफिट्स की भी काफी सराहना की गयी।
वायरल फोटो की जांच के लिए हमने इन्हें एक-एक कर जांचना शुरू किया।
रिहाना
वायरल तस्वीर में रिहाना ने जंगल थीम पर आधारित एक हरे रंग का आउटफिट पहना है। इस ड्रेस में बहुत-से हाइलाइट्स हैं, जैसे उनके कंधे के पास लगे पेड़ वगैरह, मगर ये ड्रेस हर पेड़ से बिल्कुल सिमिट्री में है। इतने भारी ड्रेस का इतना सटीकता से संतुलित होना थोड़ा अटपटा है। हमने इसे जांचने का फैसला किया।
कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया कि रिहाना इस साल मेट गाला में गयीं ही नहीं। इसकी वजह उनकी ख़राब तबीयत को बताया गया। वैनिटी फेयर की 7 मई की खबर के अनुसार, ख़राब तबीयत के कारण रेहाना ने इस वर्ष मेट गाला अटेंड नहीं किया।
हॉलीवुड रिपोर्टर की 6 मई की खबर के अनुसार, रेहाना ने ख़राब तबीयत के चलते ये कार्यक्रम अटेंड नहीं किया था।
आइए जनरेटेड इमेज डिटेक्शन वेबसाइट हगिंग फेस ने इस 85 प्रतिशत AI निर्मित बताया।
लेडी गागा
लेडी गागा अपने डायनामिक ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। वायरल तस्वीर में उन्होंने एक ऑफ व्हाइट घुमावदार ड्रेस पहनी है, जिसे मेट गाला 2024 का बताया जा रहा है। हमें खोजने पर कई खबरें मिलीं, जिनके अनुसार, लेडी गागा ने यह इवेंट अटेंड ही नहीं किया था। हार्पर बाजार की 6 मई की खबर के अनुसार, लेडी गागा ने 2024 में मेट गला में शिरकत नहीं की थी।
कॉस्मोपॉलिटन की 6 मई की खबर के अनुसार, लेडी गागा ने 024 में मेट गला में शिरकत नहीं की थी।
इन सभी ख़बरों के अनुसार, गागा वर्ष 2019 में आखिरी बार मेट गाला में नज़र आयीं थीं।
आइए जनरेटेड इमेज डिटेक्शन वेबसाइट हगिंग फेस ने इस 75 प्रतिशत AI निर्मित बताया।
केटी पैरी
केटी पैरी के वायरल फोटो को रिवर्स इमेज करने पर हमें यह तस्वीर केटी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही मिली, जिसमें उन्होंने लिखा था- “Couldn’t make it to the MET, had to work (मेट गाला में नहीं जा पायी, काम में व्यस्त थी)” इसी पोस्ट में उन्होंने अपनी माँ के साथ हुई एक चैट का स्क्रीनशॉट भी लगाया था, जिसके जरिये बताया गया कि उनकी माँ भी इस एआई जेनरेटेड तस्वीर के झांसे में आ गयीं थीं।
आइए जनरेटेड इमेज डिटेक्शन वेबसाइट हगिंग फेस ने इस 73 प्रतिशत AI निर्मित बताया।
इस बारे में अधिक पुष्टि के लिए हमने एआई विशेषज्ञ अजहर माचवे से संपर्क कर उनको वायरल तस्वीरें भेजीं। उनका कहना है, “ये एआई जेनरेटेड इमेजेज हैं। ये असली नहीं हैं। इन्हें एआई टूल्स की मदद से बनाया गया है। कुछ तस्वीरों में फोटोशॉप जैसे एडिटिंग टूल्स का भी इस्तेमाल किया गया है।“
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए एंटरटेनमेंट को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने वायरल पोस्ट को फर्जी बताया और कहा कि रिहाना, लेडी गागा और केटी पैरी ने मेट गाला 2024 अटेंड नहीं किया।
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर्स के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर ‘hollymagg’ को इंस्टाग्राम पर 28000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं। Radio Lavinius (रेडियो लैविनियस) को 13000 से अधिक लोग फेसबुक पर फॉलो करते हैंऔर फेसबुक पेज Eumoirous. के 2 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रिहाना, लेडी गागा और केटी पैरी की ये वायरल तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाकर तैयार की गई हैं। इन तीनों ने ही इस वर्ष मेट गाला में शिरकत नहीं की थी।
- Claim Review : रिहाना, लेडी गागा और केटी पैरी ने अटटेंट किया मेट गाला 2024
- Claimed By : Facebook users
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...