Fact Check: अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ के हवाले से राहुल और राजीव गांधी के बारे किया जा रहा दावा फेक, फर्जी है न्यूजपेपर की कटिंग
अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ के नाम से राहुल गांधी और राजीव गांधी के बारे में फेक दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फर्जी कटिंग वायरल हो रही है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Apr 30, 2024 at 04:29 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक अखबार की कथित कटिंग शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी डीएनए एक्सपर्ट ने कहा है कि राहुल व राजीव गांधी के डीएनए मैच नहीं होते हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही न्यूजपेपर की कटिंग फेक है। इस नाम के किसी डीएनए एक्सपर्ट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली। वायरल कटिंग को शेयर कर मनगढ़ंत दावा किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया।
फेसबुक यूजर M M Murari Dass ने 27 अप्रैल को इस कटिंग (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल कटिंग को ध्यान से देखने पर हमें उसमें कई अशुद्धियां मिलीं। जैसे- कई जगह ‘नहीं’ की जगह ‘नही’ लिखा हुआ है। कुछ जगह पर ‘है’ पर बिंदी होनी चाहिए, जो नहीं थी। पूर्ण विराम का प्रयोग पूरी खबर में कहीं नहीं किया गया है। साथ ही खबर सेंटर अलाइन है, जबकि अखबारों में खबरें अक्सर जस्टीफाई या लेफ्ट अलाइन होती हैं।
कटिंग में खबर को अमेरिकी डीएनए एक्सपर्ट डॉ. मार्टिन सिजो के हवाले से लिखा दिखाया गया है। डीएनए एक्सपर्ट डॉ. मार्टिन के बारे में हमने गूगल पर कीवर्ड से सर्च किया, लेकिन इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
गूगल पर हमने इस दावे के बारे में भी सर्च किया लेकिन कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं दिखी। अगर ऐसी कोई जानकारी सामने आती तो कोई मीडिया रिपोर्ट तो जरूर मिलती।
इससे पहले भी यह कटिंग वायरल हो चुकी है। विश्वास न्यूज ने उस समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया था। उन्होंने कहा था कि यह कटिंग और दावा फर्जी है। इसे दुष्प्रचार के मकसद से वायरल किया जा रहा है।
इसी तरह से न्यूजपेपर की एक और कटिंग शेयर कर दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने वैश्य समाज की तुलना चोरों से की थी। विश्वास न्यूज की पड़ताल वह कटिंग भी फर्जी साबित हुई थी।
फेक कटिंग शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। वृंदावन में रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं।
निष्कर्ष: अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ के नाम से राहुल गांधी और राजीव गांधी के बारे में फेक दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फर्जी कटिंग वायरल हो रही है।
- Claim Review : अमेरिकी डीएनए एक्सपर्ट ने कहा है कि राहुल व राजीव गांधी के डीएनए मैच नहीं होते हैं।
- Claimed By : FB User- M M Murari Dass
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...