Fact Check : 2019 के वीडियो को PM मोदी की हाल की रैली का बताकर किया जा रहा VIRAL
वायरल हो रहा वीडियो 2019 से इंटरनेट पर कांग्रेस की रैली के नाम से उपलब्ध है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Apr 23, 2024 at 06:04 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। लोकसभा चुनाव 2024 की गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो राजस्थान के जालौर जिले में पीएम की हाल की रैली का है। वीडियो में बड़ी तादाद में भीड़ को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमने अपनी जांच में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो 2019 से इंटरनेट पर कांग्रेस की रैली के नाम से उपलब्ध है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज अखंड भारत ने 21 अप्रैल को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि भीनमाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली में उमड़ा जनसैलाब।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। असली वीडियो SVG CSO नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 26 अप्रैल 2019 को अपलोड करते हुए 25 अप्रैल 2019 को बताया गया। इसमें साथ में लिखा गया गया कि वीडियो कांग्रेस की मीटिंग का है। यह जालोर के रामसीन इलाके का है।
सर्च के दौरान फेसबुक पर भी यह वीडियो मिला। इसे 25 अप्रैल 2019 को अपलोड करते हुए फेसबुक यूजर ML Bishnoi Chadi ने लिखा, “ये विडियो कही ओर का नही, हमारे राजस्थान में जालोर जिले के रामसीन में Rahul Gandhi व Ashok Gehlot व Sachin Pilot की जालोर के लोकसभा कांग्रेस प्रत्याक्षी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब है।”
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, राजस्थान के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने भी पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो इस चुनाव का नहीं है।
गौरतलब है कि 21 अप्रैल 2024 को पीएम मोदी ने राजस्थान के जालौर में एक जनसभा को संबोधित किया था। इससे जुड़ा वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
सर्च के दौरान हमें पता चला कि 25 अप्रैल 2019 को जालोर में कांग्रेस के उस वक्त के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया था। इससे जुड़ा वीडियो हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 25 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया।
अब तक की पड़ताल से यह साबित हो गया कि वायरल वीडियो का 2024 के लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है। विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं करता है कि वीडियो किस दल की रैली का है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी की हाल में हुई जालौर रैली के नाम पर वायरल वीडियो वर्ष 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है। इस वीडियो का लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम की रैली से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : भीनमाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली में उमड़ा जनसैलाब
- Claimed By : फेसबुक पेज अखंड भारत
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...