X
X

Fact Check: चुनाव को देखते हुए खाड़ी देशों से फ्लाइट्स भरी हुई आने की न्यूजपेपर की फर्जी कटिंग वायरल

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए खाड़ी देशों से भारत आने वाली फ्लाइट्स के फुल होने की न्यूजपेपर की कटिंग फर्जी है। इसे गलत सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।

Fact Check, Gulf Countries Flights, lok sabha election 2024, Election Fact Check,

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सोशल मीडिया पर अखबार की कथित खबर की कटिंग वायरल हो रही है। इसमें लिखा है कि मुस्लिम समाज में मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है, जिस कारण गल्फ देशों से सभी फ्लाइट भरकर आ रही हैं। इस कटिंग को कुछ यूजर्स सांपद्रायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं।    

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह फेक है। इसमें पहले चरण में वेस्ट यूपी की वोटिंग वाली सीटों की जानकारी भी गलत दी गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भी यह कटिंग वायरल हुई थी। उस समय बस डेटलाइन लखनऊ दी गई थी।

क्या है वायरल पोस्ट

विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कुछ यूजर्स ने इस कटिंग को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया। इसमें लिखा है,

“मुस्लिम समाज में मतदान के लिए उत्साह

गल्फ देशो से फुल आ रही है सभी फ्लाईट

जयपुर। पहले चरण का मतदान 19 अप्रेल को होना है, प्रचार पर रोक लग चुकी है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव के लिए सामाजिक संस्था अधिक मतदान करने की अपील कर रही हैं। लेकिन दिलचस्प मामला देखने में आया है कि गल्फ देशों की फ्लाईट लगातार फुल होकर आ रही है। बंगाल, केरला से भी ट्रेनें भी फुल चल रही है। यात्रियों को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनो में टिकट नहीं मिल रहे है। 19 को मतदान होना है, जिस तरह से फ्लाईट एवं ट्रेन फुल आ रही है उससे साफ जगजाहिर है कि मुस्लिम समाज इस बार अपना मत प्रतिशत बढ़ाने में लगा हुआ है। जिस तरह से मतदाता आ रहे है। देखना दिलचस्प होगा कि हिन्दु समाज हर बार की तरह कम मतदान करेगा या फिर मुस्लिम समाज की तरह उनमें भी उत्साह है।”

फेसबुक यूजर Ahuja Ved (आर्काइव लिंक) ने भी इस कटिंग को शेयर किया है।

फेसबुक यूजर Yogesh Dixit (आर्काइव लिंक) ने इसे सांप्रदायिक रंग देते हुए शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने अखबार की कटिंग को देखा। इसमें कुछ अशुद्धियां नजर आईं। जैसे- सब हेड में देशों होना चाहिए, जबकि ‘देशो’ और अप्रैल की जगह ‘अप्रेल’ लिखा हुआ है।

जयपुर डेटलाइन से लिखे मैटर में दिया गया है कि प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें वेस्ट उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर चुनाव होना है। इसमें यह भी लिखा है कि प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए प्रचार पर रोक लग गई है।

वायरल पोस्ट 16 अप्रैल 2024 की है, जबकि प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार 17 अप्रैल को शाम 6 बजे बंद होगा। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, पहले चरण के मतदान को देखते हुए राजनीतिक दल के उम्मीदवार 17 अप्रैल की शाम 6 बजे तक प्रचार कर सकेंगे। मतलब वायरल पोस्ट में यह जानकारी गलत दी गई है।

दैनिक जागरण में छपी खबर में लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा। इनमें कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद और नगीना शामिल हैं। अगर पूरे राज्य में प्रथम चरण में केवल 8 सीटों पर मतदान होगा तो वेस्ट यूपी की 58 सीटों पर प्रथम चरण में वोटिंग की जानकारी भी गलत है।  

चुनाव आयोग के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी 31 मार्च को पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर उत्तर प्रदेश में चरणवार होने वाले चुनाव के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें भी प्रथम चरण में राज्य की आठ सीटों पर चुनाव होना बताया गया है।

इसके बाद हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके।

सर्च में हमें पता चला कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भी इस तरह की पोस्ट वायरल हुई थी। 10 फरवरी 2022 को Amit Singh नाम के फेसबुक यूजर ने इससे मिलती-जुलती कटिंग (आर्काइव लिंक) को शेयर किया था।

फरवरी 2022 को शेयर की गई पोस्ट में डेटलाइन लखनऊ दी गई थी और पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को लिखा था। पुरानी और नई पोस्ट के कोलाज में डेटलाइन और मतदान की तारीख का अंतर है, बाकी सारा मैटर समान है।

इस बारे में हमने मेक माय ट्रिप के दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित कार्यालय में संपर्क कर खाड़ी देशों से आने वाली फ्लाइट की स्थिति के बारे में पूछा। उनका कहना है, दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में सीट मौजूद है।    

इससे पहले दुष्प्रचार की मंशा से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के नाम से न्यूजपेपर की फर्जी कटिंग वायरल हो चुकी हैं। विश्वास न्यूज ने इनका फैक्ट चेक कर सच्चाई सामने लाया था।

न्यूजपेपर की फर्जी कटिंग को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। फरीदाबाद में रहने वाले यूजर के करीब 3300 फ्रेंड्स हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए खाड़ी देशों से भारत आने वाली फ्लाइट्स के फुल होने की न्यूजपेपर की कटिंग फर्जी है। इसे गलत सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।

  • Claim Review : मुस्लिम समाज में मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है, जिस कारण गल्फ देशों से सभी फ्लाइट भरकर आ रही हैं।
  • Claimed By : FB User- Ahuja Ved
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later