Fact Check: राहुल गांधी के इस्तीफा देने के दावे से वायरल वीडियो FAKE, AI क्रिएटेड ऑडियो क्लोनिंग का किया गया है इस्तेमाल
राहुल गांधी के कांग्रेस से इस्तीफा देने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो क्लिप एआई की मदद से तैयार किया गया डीपफेक है, जिसमें उनकी आवाज से मिलते-जुलते वॉयस क्लिप को क्लोन कर जोड़ दिया गया है। ऑरिजिनल वीडियो तीन अप्रैल को वायनाड लोकसभा सीट से उनके नामांकन दाखिल किए जाने से संबंधित है, जिसमें उन्हें संविधान और देश की संप्रभुता और अखंडता की शपथ लेते हुए देखा और सुना जा सकता है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Apr 15, 2024 at 12:42 PM
- Updated: Apr 22, 2024 at 05:51 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसी संदर्भ में राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रस से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। वायरल वीडियो क्लिप में राहुल गांधी को कथित तौर पर इस्तीफा पढ़ते हुए देखा और सुना जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस वीडियो को फेक पाया। वायरल हो रहा वीडियो एआई क्लोनिंग की मदद से तैयार किया गया है और ऑरिजिनल वीडियो राहुल गांधी की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन का है, जिसे एडिट कर उनकी आवाज वाले फेक ऑडियो क्लोन से बदल दिया गया है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Amitabh Chaudhary’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी कथित तौर पर अपना इस्तीफा पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो करीब 30 सेकेंड का क्लिप है, जिसमें राहुल गांधी को कथित तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए सुना जा सकता है। वायरल वीडियो को ध्यान से सुनने पर स्पष्ट हो जाता है कि इसमें राहुल गांधी का ऑडियो उनके विजुअल से मेल नहीं खाता है। यह इस वीडियो के एडिटेड होने का संकेत देता है।
ऑरिजिनल वीडियो को ढूंढने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें न्यूज एजेंसी आईएएनएस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर ऑरिजिनल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) मिला, जिसमें राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए देखे जा सकते हैं।
तीन अप्रैल 2024 को शेयर किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के नामांकन दाखिल किए जाने से संबंधित है। वीडियो में उन्हें भारतीय संविधान और देश की संप्रभुता और अखंडता की शपथ लेते हुए सुना जा सकता है।
कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में इसका जिक्र है।
यानी हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा क्लिप एडिटेड और ऑल्टर्ड है। वीडियो की जांच के लिए हमने बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप contrails.ai से संपर्क किया, जिनके पास से वीडियो और ऑडियो की पहचान के लिए एआई टूल्स उपलब्ध हैं। उन्होंने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में इस्तेमाल किया गया ऑडियो एआई जेनरेटेड हैं, जिसकी एनालिसिस रिपोर्ट को यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो क्लिप को शेयर करने वाले यूजर को एक्स पर करीब 12 हजार लोग फॉलो करते हैं। चुनाव आयोग की अधिसूचना (आर्काइव लिंक) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कुल 80 लोकसभा सीटों पर सातों चरण के तहत मतदान होना है। 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत कुल आठ सीटों पर वोटिंग होगी।
चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: राहुल गांधी के कांग्रेस से इस्तीफा देने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो क्लिप एआई की मदद से तैयार किया गया डीपफेक है, जिसमें उनकी आवाज से मिलते-जुलते वॉयस क्लिप को क्लोन कर जोड़ दिया गया है। ऑरिजिनल वीडियो तीन अप्रैल को वायनाड लोकसभा सीट से उनके नामांकन दाखिल किए जाने से संबंधित है, जिसमें उन्हें संविधान और देश की संप्रभुता और अखंडता की शपथ लेते हुए देखा और सुना जा सकता है।
- Claim Review : राहुल गांधी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिए जाने की घोषणा की।
- Claimed By : X User- Amitabh Chaudhary
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...