X
X

Fact Check: पीएम मोदी की आवाज में वायरल गायक मुकेश का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ एआई निर्मित है

पीएम मोदी की एआई निर्मित आवाज में गायक मुकेश के गाने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ का वीडियो वायरल हो रहा है। यह एआई जेनरेटेड है।

Fact Check, PM Modi, AI, Mukesh Kumar, Deepfake,

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। कथित वीडियो में पीएम मोदी की आवाज में गायक मुकेश का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ सुना जा सकता है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने गायक मुकेश के गीत को अपनी आवाज दी है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के नाम पर वायरल गाना एआई निर्मित है। एआई टूल की मदद से इसे बनाया गया है। इस तरह के गाने कई यूट्यूब चैनलों पर अपलोड हैं।

क्या है वायरल पोस्ट

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 95992 99372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया है।

फेसबुक यूजर Subhash Gupta (आर्काइव लिंक) ने भी वीडियो को शेयर कर लिखा,

“गायक मुकेश द्वारा गाये गीत को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना स्वर दिया। जो सामान्यतः किसी के द्वारा सुनने पर अविश्वसनीय लगेगा किन्तु यह सत्य हैं। आप सुने व गौर करें।”

यूट्यूब यूजर ANUP SRIVASTAVA (आर्काइव लिंक) ने भी इसे पीएम मोदी की आवाज में गाया हुआ गाना बताया।

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से गूगल पर इस बारे में सर्च किया लेकिन ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके।

22 जुलाई को 2023 को पीएम मोदी ने गायक मुकेश की 100वी जयंती पर उनको याद किया। पीएम ने एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा, “सुरों के उस्ताद मुकेश को उनकी 100वीं जयंती पर याद कर रहा हूं। उनके सदाबहार गीत मन में विभिन्‍न प्रकार की भावनाओं को जन्‍म देते हैं। उन्होंने भारतीय संगीत पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनकी मधुर आवाज और भावपूर्ण प्रस्तुति पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करती रहेगी।”

वायरल पोस्ट की फोरेंसिक जांच के लिए ऑडियोस्पूफ डिटेक्शन टूल की मदद ली। इसके लिए ऑडियो की दो क्लिप बनाई गई, जिसमें क्लिप एक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ और दूसरी क्लिप बी बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ बनी। इन दोनों क्लिप्स को डिटेक्शन टूल से चेक किया गया। इसमें क्लिप ए का स्कोर -2.3 निकला, जिससे पता चला कि यह एआई निर्मित है।

क्लिप बी का स्कोर -3.071 निकला। इससे इसके एआई निर्मित होने की पुष्टि होती है।

इसमें एआई ऑडियो क्लोनिंग का इस्तेमाल किया गया है।

गूगल पर सर्च में हमें यूट्यूब पर कुछ ऐसे चैनल मिले, जिन पर पीएम मोदी की एआई निर्मित आवाज में गाने अपलोड किए गए हैं। इन्हीं में से एक Modi Music Productions पर 25 दिसंबर 2023 को पीएम मोदी की एआई जनरेटेड आवाज में गायक मुकेश का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ अपलोड किया गया है। इसमें लिखा है कि यह एआई निर्मित है। इसके टाइटल में मोदी कवर एआई लिखा हुआ है।

चैनल पर पीएम मोदी की एआई निर्मित आवाज में कुछ और गानों को अपलोड किया गया है।

इसी तरह से कुछ अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी पीएम मोदी की एआई निर्मित आवाज में अपलोड गानों को सुना जा सकता है। यहां और यहां क्लिक करें।

कवर्स डॉट एआई और टॉप मीडिया डॉट एआई नाम की वेबसाइट पर मशहूर हस्तियों की एआई निर्मित आवाज में गाने बनाए जाने का दावा किया गया है।

साउथ वन नाम की वेबसाइट पर छह माह पहले छपे एक लेख में लिखा है कि एआई ऐप्स की मदद से पीएम मोदी की आवाज को गानों में इस्तेमाल किया जा रहा है। केवल हिंदी ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम भाषा ओं में भी एआई निर्मित पीएम मोदी की आवाज प्रयोग की जा रही है।

इस बारे में हमने Modi Music Productions के एडमिन से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा। उनका कहना है, “यह वीडियो एआई जेनरेटेड है।

एआई निर्मित पोस्ट को असली समझकर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। मुंबई में रहने वाले यूजर के करीब 5 हजार फ्रेंड्स हैं।

इसी तरह सचिन तेंदुलकर समेत कुछ अन्य हस्तियों की आवाज को क्लोन करके डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: पीएम मोदी की एआई निर्मित आवाज में गायक मुकेश के गाने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ का वीडियो वायरल हो रहा है। यह एआई जेनरेटेड है।

  • Claim Review : पीएम मोदी ने गायक मुकेश के गीत को अपनी आवाज दी है।
  • Claimed By : FB User- Subhash Gupta
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later