Fact Check: मुजफ्फरनगर में मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में आरोपी और पीड़ित दोनों मुस्लिम समुदाय के हैं
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में छेड़खानी विवाद में मुस्लिम युवक की पिटाई के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। संबंधित घटना में दोनों पक्ष मुस्लिम समुदाय के हैं।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Mar 21, 2024 at 05:18 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोगों को एक युवक की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि भीड़ ने एक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। वीडियो को जिस अंदाज में शेयर किया जा रहा है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि धार्मिक आधार पर युवक की पिटाई की गई।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर में हुई घटना का ही है, लेकिन इसमें शामिल आरोपी और पीड़ित दोनों ही मुस्लिम समुदाय के हैं।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘इस्लाम, कुरान और हदीस’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “मुस्लिम युवक नदीम को भीड़ द्वारा रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई का आरोप. मामला 4 मार्च का बताया जा रहा!
मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना इलाके के फुलत गांव का बताया जा रहा मामला, महोदय @muzafarnagarpol कृपया मामले को संज्ञान में लेकर जाँच पश्चात अवयशक कार्रवाई करें।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
एक्स यूजर आकिब अंसारी ने भी इस वीडियो को समान दावे के साथ अपनी प्रोफाइल से 13 मार्च को शेयर किया है।
उनके इस वीडियो पर मुजफ्फरनगर पुलिस के आधिकारिक हैंडल से जवाब देते हुए बताया गया है कि इस मामले में कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में संबंधित आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से संबंधित हैं।
वायरल वीडियो को लेकर विश्वास न्यूज ने मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाने से संपर्क किया। रतनपुरी थाने के पुलिस सब-इंस्पेक्टर अक्षय शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह सांप्रदायिक मामला नहीं है और इस मामले में पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय के हैं। उन्होंने कहा, “यह छेड़खानी से संबंधित विवाद था और मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें तीन लोग गिरफ्तार हैं और दो लोग फरार चल रहे हैं।” शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी मुस्लिम हैं।
वायरल पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 11 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में छेड़खानी विवाद में मुस्लिम युवक की पिटाई के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। संबंधित घटना में दोनों पक्ष मुस्लिम समुदाय के हैं।
- Claim Review : मुजफ्फरनगर में नदीम की भीड़ ने की पिटाई।
- Claimed By : FB User-इस्लाम, कुरान और हदीस
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...